Lok Sabha Election 2024: कौन है अशोक महतो जिनकी पत्नी को लालू ने दिया टिकट

Lok Sabha Election: राजनीति गलियारों में इन दिनों अशोक महलो की खूब चर्चा हो रही है. लालू यादव ने बिहार के मुंगेर सीट से अशोक महतो की नई नवेली पत्नी अनीता देवी के चुनावी मैदान में उतारा है. 3 दिन पहले ही दोनों की शादी हुई है.

JBT Desk
JBT Desk

Lok Sabha Election 2024: बिहार की सियासत में इन दिनों एक गैंगस्टर की शादी चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल हाल ही में 3 पहले गैंगस्टर अशोक महतो की शादी हुई है. हालांकि ये शादी सामाजिक कम राजनीतिक कारणों से ज्यादा चर्चा में है क्योंकि इसके जरिए लोकसभा चुनाव में नए राजनीतिक समीकरण गढ़ने की कोशिश की जा रही है. यह शादी बेमौसम हुई है यानी बिना लगन के खरमास में हुई है. 62 साल के गैंगस्टर अशोक महलों ने अपने से 16 साल छोटी उम्र की अनीता कुमारी से मंगलवार को मां जगदंबा मंदिर में शादी की है. शादी करने के बाद दोनों लालू-राबड़ी के आवास पर उनका आशीर्वाद लेने भी गए थे.

बिहार के सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा जोरों शोरों से हो रही है कि 46 वर्षीय अनीता कुमारी अब महागठबंधन की उम्मीदवार के तौर पर मुंगेर से लोकसभा चुनाव लड़ सकती है.

कौन है अशोक महतो

एक दौर था जब बिहार के कई राज्यों में अशोक महतो का खौफ था. साल 2005 में वह लोकसभा सदस्य राजू सिंह की हत्या के बाद सुर्खियों में आए थे. अशोक महतो पर नवादा जेल ब्रेक कांड, शेखपुरा का मनीपुर नरसंहार, बिहार पर बम मारकर जानलेवा हमला सहित कई आरोप लगे हैं. इन सभी मामलों में अशोक महतो की गिरफ्तारी साल 2006 में हुई थी जिसके कई साल बाद उन्हें रिहा कर दिया गया. साल 2023 में उन्हें भागलपुर जेल से रिहा किया गया.

पांच जिलों में था अशोक महतो का था धाक

अशोक महतो एक नामी गैंगस्टर के रूप में जाने जाते हैं जिनका आतंक बिहार के पांच जिले नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, नालंदा में था. जेल ब्रेक से लेकर नरसंहार तक उनके ऊपर दर्जनों आपराधिक मामलों में आरोपी ठहराएं गए हैं. अशोक महतो को साधु जी के नाम से भी जाना जाता था. वह नवादा जिले के पकरीबरावां प्रखंड के कोनदंपुर पंचायत स्थित बढ़ौना गांव का रहने वाले हैं.

क्यों हो रही अशोक महतो की शादी की चर्चा

बिहार के जाने माने गैंगस्टर अशोक महतो एक बार फिर सुर्खियों में आ गए जिसकी वजह उनकी शादी है. 60 साल की उम्र में गैंगस्टर ने शादी करने का फैसला लिया है. हालांकि ये शादी सामाजिक कम राजनीतिक कारणों से ज्यादा चर्चा में है. राजनीतिक गलियारों में अशोक महतो की शादी को आगामी लोकसभा चुनाव से जोड़ा जा रहा है. कहा जा रहा है कि अशोक महतो अपनी पत्नी को लोकसभा चुनाव के मैदान में उतारना चाहते हैं. ये भी कहा जा रहा है कि उनकी पत्नी अनीता ने लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए गैंगस्टर से शादी रचाई है.

calender
23 March 2024, 09:47 AM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो