Bihar: Gopalganj में मंडप से दूल्हे का अपहरण, दुल्हन हो गई बेहोश, माजरा देख हैरान रह गए बराती
बिहार के गोपालगंज में एक शादी के दौरान जबरदस्त हंगामा हो गया, जब दूल्हे का मंडप से अपहरण कर लिया गया. दुल्हन इस घटना से बेहोश हो गई और बाराती सन्न रह गए. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
Bihar: बिहार के गोपालगंज ज़िले के दिगवा डूबौली गांव में एक शादी उस वक्त सनसनीखेज हादसे में बदल गई, जब मंडप पर बैठा दूल्हा अचानक गायब हो गया. शुरुआत में सब कुछ सामान्य था — शहनाई बज रही थी, रिश्तेदार खुशी से नाच रहे थे और दूल्हा-दुल्हन विवाह की तैयारियों में लगे थे. लेकिन जैसे ही बारात में डांस करने वाली कुछ डांसरों ने मंडप के पास एंट्री ली, माहौल ने नया मोड़ ले लिया. बताया जा रहा है कि उन्हीं डांसरों ने मिलकर दूल्हे का अपहरण कर लिया. "दूल्हे को मंडप से जबरन ले जाया गया, किसी को कुछ समझ ही नहीं आया," एक रिश्तेदार ने कहा. दूल्हे की तलाश शुरू होते ही दुल्हन बेहोश हो गई और मौके पर अफरा-तफरी मच गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.


