score Card

कुत्ते को बचाने के चक्कर में बाइकर की मौत, कुत्ता पहुंच गया बाइकर के घर, मां के हाथ पर रख दिया सर.....

बेंगलुरु: कर्नाटक के दावणगेरे में इन दिनों एक आवारा कुत्ता खूब चर्चा में है. आपको बता दें, सड़क पर खड़े कुत्ते के साथ टक्कर रोकने के चक्कर में 21 साल के एक बाइक सवार युवक की जान चली गई थी जिसके बाद कुत्ते ने कुछ ऐसा किया कि सभी देखते रहे गए

Shweta Bharti
Edited By: Shweta Bharti

बेंगलुरु: शिवमोगा जिले के भद्रावती तालुका में 16 नवंबर को तीपेश नामक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई थी. जिस कुत्ते को बचाने के चक्कर में यह हादसा हुआ, वह कुछ दिनों बाद उसके घर आ पहुंचा. बता दें वह कुत्ता तीपेश की मां के पास गया और उनके हाथ पर अपना सिर रख दिया. वहां मौजूद लोगों ने बताया कुत्ते को देखकर ऐसा लग रहा था कि मानो यह कुत्ता उनके बेटे की मौत पर दुख व्यक्त कर रहा है

8 KM चलकर पहुंचा तीपेश के घर
कुत्ता घर तक पूरे रास्ते उस वाहन का पीछा करता रहा, जो तीपेश का शव ले जा रहा था. कुत्ता करीब 8 किलोमीटर तक चलकर इस घर तक पहुंचा था. अंतिम संस्कार के दौरान भी कुत्ता आसपास ही मौजूद था. तीन दिन बाद कुत्ता घर में घुस आया और तिपेश की मां के पास जाकर बैठ गया.

कुत्ते को तपेश की मां ने अपनाया
तीपेश की मां, यशोदम्मा ने बताया कि कुत्ता बेटे की मौत के बाद से ही घर के आसपास चक्कर काटने लगा. लेकिन इलाके के दूसरे आवारा कुत्ते उसे वहां से भगा दे रहे थे. जिसके बाद कुत्ता एक दिन घर के अंदर ही घुस आया और मां के पास आकर अपना सर उनके हाथों में रख दिया. हमें लगा कुत्ता बेटे की मौत से दुखी है. उन्होंने बताया कि हम कुत्ते को अपने साथ ही रखने लगे हैं.

दुर्भाग्य से हमने अपना भाई खोया
तपेश की बहन ने बताया की भाई की मौत के बाद जब कुत्ता 8 किलोमीटर दूरी तय कर घर पर आया और भाई के अतिंम संस्कार के बाद से ही घर के चक्कर काटने लगा तो हमें लगा की कुत्ता मौत से दुखी है. जिसके बाद बहन ने यह भी कहा कि ‘यह एक हादसा था, जिसमें दुर्भाग्य से हमने अपना भाई खो दिया.’

calender
26 November 2023, 04:10 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag