'आर्मी पर सरकार बनाती है दबाव', रेणुका चौधरी के बयान पर भड़की भाजपा

कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी एक बार फिर सरकार के खिलाफ विवादित बयान दिया है. उन्होंने इस बार आर्मी का मुद्दा उठाते हुए सरकार की छवि पर निशाना साधा है.

Sonee Srivastav

नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी लगातार विवादों में घिरी हुई है. मंगलवार (2 दिसंबर) को संसद के बाहर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने आरोप लगाया है कि आर्मी पर केंद्र सरकार के पक्ष में बोलने के लिए दबाव है. रेणुका चौधरी का बयान धीरे-धीरे चर्चा का विषय बन रहा है. कांग्रेस ने पहले भी आर्मी को लेकर सरकार को घेरा है. हालांकि कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी के इस बयान पर भाजपा की ओर से तीखा पलटवार हुआ है.

रेणुका चौधरी का बयान 

कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी ने संसद के बाहर मीडिया से बात करते हुए कहा कि सबसे भयानक परिस्थिति यह है कि फौज के लोग बाहर आकर मीडिया में बयान दे रहे हैं. आर्मी पर जुल्म किया जा रहा है, हालांकि रेणुका ने खुलासा करते हुए बताया कि फौज के लोगों को सरकार के समर्थन में ऐसे बयान देने पड़ रहे हैं, जो कि बहुत खतरनाक है.

भाजपा प्रवक्ता केसवन ने जताई आपत्ति 

रेणुका चौधरी के इस बयान का खंडन करते हुए भाजपा प्रवक्ता केसवन ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को घसीट लिया. केसवन ने राहुल गांधी को सेना विरोधी बताते हुए कहा कि राहुल और कांग्रेस पार्टी की मानसिकता ही सेना विरोधी है. उन्होंने आगे कहा कि पहले भी इन लोगों ने ना प्रमुख पर सड़क का गुंडा जैसी टिप्पणियां की हैं.

लगातार विवादों में घिर रही रेणुका चौधरी

हाल ही में रेणुका चौधरी कुत्ते को लेकर विवाद में घिरी हुई थी. दरअसल शीतकालीन सत्र के पहले दिन कांग्रेस सांसद रेणुका देवी संसद भवन परिवार में एक कुत्ता लेकर पहुंच गई थीं. ऐसा करने पर सत्ता पक्ष के नेताओं ने तुरंत विरोध किया था. 

संसद सत्र में मौजूद पत्रकारों ने जब रेणुका से कुत्ता लाने का कारण पूछा तो उन्होंने इसका तीखा जवाब देते हुए कहा कि क्या सरकार को जानवर पसनद नहीं हैं ? अगर वे कुत्ता लाई हैं, तो उसमे हर्ज क्या है? उन्होंने आगे बताया कि यह कुत्ता अभी बहुत छोटा है और किसी को नुकसान न पहुंचाने वाला जानवर है. काटने वाले और डसने वाले तो संसद में हैं. उनके इस बयान ने हंगामा मचा दिया था. 
 

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag