score Card

हर गोली का मिलेगा जवाब.... LoC और IB पर बढ़ा तनाव, भारत बोला- पाकिस्तान नहीं सुधरा तो भुगतेगा परिणाम

पाकिस्तान द्वारा नियंत्रण रेखा (LoC) और अंतरराष्ट्रीय सीमा (IB) पर बार-बार किए जा रहे संघर्ष विराम उल्लंघनों को लेकर भारत ने सख्त रुख अपनाया है. पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान की उकसावे वाली हरकतों में तेजी आई है. मंगलवार को भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ के बीच हॉटलाइन पर बातचीत हुई, जिसमें भारत ने कड़ी आपत्ति जताते हुए चेतावनी दी कि अब और सहन नहीं किया जाएगा.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तान की ओर से नियंत्रण रेखा (LoC) और अंतरराष्ट्रीय सीमा (IB) पर लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया जा रहा है. खासकर पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान की उकसाने वाली हरकतों में तेजी आई है. अब भारत ने इस पर सख्त रुख अपनाते हुए चेतावनी जारी की है कि अगर पाकिस्तान ने अपनी हरकतें नहीं रोकीं, तो परिणाम भुगतने होंगे.

मंगलवार को भारत और पाकिस्तान के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस (DGMO) के बीच हॉटलाइन पर बातचीत हुई, जिसमें भारत ने स्पष्ट तौर पर कहा कि लगातार सीजफायर उल्लंघन को अब और बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. भारत ने जम्मू के परगवाल सेक्टर पर हुई पाकिस्तानी फायरिंग को लेकर भी कड़ी आपत्ति दर्ज कराई.

लगातार उकसावे पर उतारू पाकिस्तान  

रक्षा सूत्रों के अनुसार, सोमवार शाम तक LoC पर फायरिंग हो रही थी, लेकिन देर रात पाकिस्तान की सेना ने जम्मू के अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर स्थित परगवाल सेक्टर में भी गोलीबारी शुरू कर दी. भारत ने इस दुस्साहसिक हरकत को गंभीरता से लेते हुए पाकिस्तान को सख्त लहजे में चेताया है.

पाकिस्तान ने बढ़ाई अपनी सैन्य तैयारियां  

सूत्रों की मानें तो पाकिस्तान ने भारत के संभावित जवाबी एक्शन को देखते हुए अपनी नेवी और एयरफोर्स को अलर्ट मोड पर डाल दिया है. पाकिस्तान एयरफोर्स ने अपने उड़ानों के संचालन में 50 फीसदी तक कटौती कर दी है ताकि किसी भी तरह की आकस्मिक स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया दी जा सके. पाकिस्तानी सरकार के एक मंत्री ने यहां तक कहा है कि “भारत अगले 24 से 36 घंटों में पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी सैन्य कार्रवाई कर सकता है.”

BSF ने परगवाल सेक्टर में बढ़ाई चौकसी  

परगवाल सेक्टर में फायरिंग के बाद बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने अपनी तैनाती और मजबूत कर दी है. जवानों को हाई अलर्ट पर रखा गया है और हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है. बीएसएफ के जवानों ने DGMO को पाकिस्तान की ओर से हो रहे सीजफायर उल्लंघनों की विस्तृत जानकारी दी है.

कई इलाकों में हुई ताजा फायरिंग  

LoC पर ताजा फायरिंग की घटनाएं राजौरी के नौशेरा और सुंदरबनी सेक्टर, जम्मू के अखनूर और कुपवाड़ा के बारामुला में भी हुईं. पहलगाम आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तान लगातार सीमा पार से गोलीबारी कर रहा है, जिससे माहौल बेहद तनावपूर्ण हो गया है.

calender
30 April 2025, 07:07 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag