score Card

BSF की बड़ी कार्रवाई, भारत-बांग्लादेश सीमा पर ₹2.42 करोड़ का सोना जब्त, तस्कर गिरफ्तार

उत्तर 24 परगना जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ को एक और बड़ी सफलता मिली है. लक्ष्मीपुर बॉर्डर आउटपोस्ट पर 67वीं बटालियन के जवानों ने 2.42 करोड़ रुपये मूल्य का सोना जब्त करते हुए एक तस्कर को रंगेहाथ गिरफ्तार किया. बरामद सोना सीट के नीचे प्लास्टिक में लपेटकर छिपाया गया था. जवानों की सतर्कता और गुप्त सूचना पर की गई कार्रवाई से तस्करी की यह बड़ी कोशिश नाकाम हो गई.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक बार फिर सीमा सुरक्षा बल (BSF) की सतर्कता से करोड़ों रुपये की सोने की तस्करी नाकाम हो गई. दक्षिण बंगाल फ्रंटियर की 67वीं बटालियन के जवानों ने उत्तर 24 परगना जिले में लक्ष्मीपुर बॉर्डर आउटपोस्ट पर कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को रंगेहाथ गिरफ्तार किया. उसके पास से कुल 2.451 किलोग्राम सोना बरामद हुआ, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत ₹2,42,94,960 बताई जा रही है.

जानकारी के अनुसार, बीएसएफ को पहले ही गुप्त सूचना मिली थी कि लक्ष्मीपुर क्षेत्र से सोने की तस्करी की कोशिश हो सकती है. इसके बाद संबंधित सीमा चौकियों को हाई अलर्ट पर रखा गया. इसी सतर्कता की वजह से बीएसएफ को यह बड़ी सफलता मिली और सीमा पार से हो रही तस्करी पर एक और सख्त चोट पड़ी.

अलर्ट बीएसएफ जवानों की मुस्तैदी से तस्करी विफल

दक्षिण बंगाल फ्रंटियर की 67वीं बटालियन के जवानों को दो दिन पहले यह सूचना मिली थी कि लक्ष्मीपुर क्षेत्र से सोना भारत में लाने की कोशिश की जा सकती है. इसी आधार पर सभी गश्ती दलों और चेक पोस्ट को सतर्क कर दिया गया. 24 जून 2025 की सुबह करीब 7:45 बजे एक संदिग्ध मोटरसाइकिल लक्ष्मीपुर गांव की दिशा से आती दिखाई दी. जवानों ने उसे तुरंत रोका और जांच शुरू की.

सीट के नीचे छिपाया गया था सोना

तलाशी के दौरान मोटरसाइकिल चालक की गतिविधियों पर संदेह हुआ, जिसके बाद जवानों ने सीट कवर के नीचे की जांच की. वहां प्लास्टिक टेप में लिपटे दो पैकेट मिले. जब पैकेट खोले गए, तो उनमें से एक सोने की ईंट और 16 सोने की बिस्किट बरामद हुईं. बीएसएफ जवानों ने तुरंत मोटरसाइकिल और तस्कर को हिरासत में लेकर लक्ष्मीपुर बीओपी पर पूछताछ के लिए पहुंचाया.

सिर्फ ₹1000 प्रति किलो के लालच में बना तस्कर

प्रारंभिक पूछताछ में गिरफ्तार तस्कर ने बताया कि उसे सोना लक्ष्मीपुर गांव के एक व्यक्ति से मिला था और उसे यह सोना बोंगांव बस स्टैंड होते हुए बॉयरा गांव के रास्ते किसी अज्ञात व्यक्ति को पहुंचाना था. बदले में उसे प्रति किलोग्राम ₹1,000 देने का वादा किया गया था. लेकिन BSF की मुस्तैदी से यह तस्करी विफल हो गई और आरोपी को रंगेहाथ पकड़ा गया. बरामद सोने का वजन कुल 2.451 किलोग्राम है और इसकी बाजार कीमत ₹2,42,94,960 बताई गई है. जब्त किए गए सोने को आगे की कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग को सौंप दिया गया है.

बीएसएफ की अपील - जानकारी दें, इनाम पाएं

दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के जनसंपर्क अधिकारी ने इस सफल ऑपरेशन की सराहना करते हुए कहा कि बीएसएफ जवान पूरी तरह से सक्षम, सतर्क और प्रतिबद्ध हैं ताकि सीमा पर किसी भी तरह की गैरकानूनी गतिविधियों को रोका जा सके. साथ ही उन्होंने सीमावर्ती गांवों के निवासियों से अपील की कि वे सोने की तस्करी या अन्य संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी देने के लिए BSF की 'सीमा साथी' हेल्पलाइन नंबर 14419 या WhatsApp नंबर 9903472227 पर संपर्क करें. उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि विश्वसनीय जानकारी देने वालों को उचित इनाम दिया जाएगा और उनकी पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी.

calender
25 June 2025, 03:17 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag