score Card

CBSE Class 12 result 2025 Toppers: जानें किन छात्रों ने मारी बाजी, कौनसा रीजन टॉप पर?

CBSE Class 12 result 2025 Toppers: CBSE ने 2025 की 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. इस साल 88.39% छात्र सफल रहे हैं. लड़कियों ने 91.64% पास प्रतिशत के साथ एक बार फिर लड़कों को पीछे छोड़ा है. बोर्ड ने इस बार भी टॉपर्स की लिस्ट जारी नहीं की है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

CBSE Class 12 result 2025 Toppers: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने मंगलवार को 2025 की कक्षा 12वीं की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया. इस वर्ष कुल 88.39% छात्र-छात्राएं परीक्षा में सफल रहे. बीते वर्ष की तरह इस बार भी बोर्ड ने टॉपर्स की लिस्ट जारी नहीं की, लेकिन रिजल्ट से जुड़े तमाम आंकड़े जैसे पास प्रतिशत, क्षेत्रीय प्रदर्शन, जेंडर वाइज डेटा और स्कोरिंग ट्रेंड्स साझा किए हैं.

इस साल भी लड़कियों ने लड़कों को पीछे छोड़ते हुए 91.64% की पास प्रतिशतता हासिल की, वहीं लड़कों का पास प्रतिशत 85.70% रहा. ट्रांसजेंडर छात्रों ने 100% पास होकर इतिहास रच दिया, जो पिछले वर्ष केवल 50% था.

90% से ऊपर अंक पाने वाले छात्र

इस साल कुल 1,11,544 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए, जबकि 24,867 छात्रों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक पाए हैं. हालांकि, लगभग 1.29 लाख छात्रों को कंपार्टमेंट में रखा गया है, जिन्हें अब सुधार परीक्षा देनी होगी.

दिल्ली रीजन का शानदार प्रदर्शन

  • दिल्ली क्षेत्र ने एक बार फिर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. इस क्षेत्र से कुल 3,08,105 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 2,91,962 छात्र परीक्षा में सफल हुए.

  • दिल्ली वेस्ट ने 95.37% पास प्रतिशत के साथ क्षेत्र में टॉप किया

  • दिल्ली ईस्ट ने 95.06% पास प्रतिशत दर्ज किया

  • कुल दिल्ली रीजन की पास प्रतिशतता 95.18% रही

परीक्षाएं कितने विषयों में और कितने सेंटरों पर हुईं

  • इस साल कक्षा 12 की परीक्षाएं 120 विषयों में आयोजित की गईं.

  • देश और विदेशों में कुल 7,842 परीक्षा केंद्रों पर ये परीक्षाएं संपन्न हुईं.

  • कक्षा 10 में 84 विषयों की परीक्षा करवाई गई थी.

कैसे डाउनलोड करें रिजल्ट

  • CBSE ने छात्रों को सलाह दी है कि वे केवल अधिकृत प्लेटफॉर्म्स का ही उपयोग करें.

  • वेबसाइट्स: cbse.gov.in, results.cbse.nic.in

  • ऐप्स: DigiLocker, UMANG

  • SMS और IVRS सेवा भी उपलब्ध है. छात्र CBSE12 <रोल नंबर> टाइप कर 7738299899 पर भेज सकते हैं या 24300699 (क्षेत्र कोड के साथ) पर कॉल कर सकते हैं.

CBSE रिजल्ट देखने के स्टेप्स

ऑनलाइन चेक करने के लिए:

  1. cbse.gov.in या results.cbse.nic.in पर जाएं

  2. Class 12 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें

  3. रोल नंबर, स्कूल नंबर, जन्मतिथि और एडमिट कार्ड ID दर्ज करें

  4. जानकारी सबमिट कर स्कोरकार्ड देखें

  5. स्कोरकार्ड डाउनलोड कर लें

डिजिलॉकर पर ऐसे करें लॉगिन

  • Aadhaar से लिंक मोबाइल नंबर और स्कूल द्वारा दिया गया 6 अंकों का PIN उपयोग करें

  • मार्कशीट, माइग्रेशन सर्टिफिकेट, और अन्य डॉक्यूमेंट्स डाउनलोड करें

डिजिटल स्कोरकार्ड पूरी तरह मान्य

डिजिलॉकर और अन्य आधिकारिक माध्यमों से डाउनलोड की गई मार्कशीट्स डिजिटली साइन की गई होती हैं और कॉलेज एडमिशन व सरकारी नौकरियों के लिए कानूनी रूप से वैध मानी जाती हैं. छात्रों को उनके स्कूलों से फिजिकल मार्कशीट बाद में दी जाएगी.

CBSE ने बीते वर्षों से टॉपर्स लिस्ट जारी करना बंद कर दिया है ताकि छात्रों के बीच अनावश्यक प्रतिस्पर्धा को रोका जा सके. बोर्ड का फोकस अब छात्रों की मानसिक सेहत और समग्र विकास पर है.

calender
13 May 2025, 02:44 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag