score Card

10 मिनट में ही लौट गए मेस्सी, कोलकाता स्टेडियम में मचा बवाल, फैंस हुए निराश 

कोलकाता के विवेकानंद युवा भारती स्टेडियम में लियोनेल मेसी के इवेंट के दौरान हुई अफरा-तफरी से खेल फैंस निराश हैं। इस घटना के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने न सिर्फ मेस्सी से, बल्कि उनके हजारों फैंस से भी सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

नई दिल्ली: कोलकाता के साल्ट लेक स्थित विवेकानंद युवभारती स्टेडियम में फुटबॉल स्टार लियोनेल मेस्सी के कार्यक्रम के दौरान मची अफरा-तफरी ने खेल प्रेमियों को निराश कर दिया और राज्य की राजनीति में भी हलचल पैदा कर दी. इस घटना के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने न सिर्फ मेस्सी बल्कि उनके हजारों प्रशंसकों से भी सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है. उन्होंने कहा कि जो कुछ हुआ, उससे वह बेहद दुखी और स्तब्ध हैं और यह राज्य के लिए शर्मनाक स्थिति है।

“मैं बेहद परेशान हूं”  ममता बनर्जी

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में कहा कि वह हजारों फुटबॉल प्रेमियों के साथ खुद स्टेडियम जाने वाली थीं, लेकिन उससे पहले ही कुप्रबंधन और भीड़ के बेकाबू होने की खबरें सामने आने लगीं. ममता ने लिखा,

“आज साल्ट लेक स्टेडियम में जो अव्यवस्था देखने को मिली, उससे मैं बेहद परेशान और स्तब्ध हूं. इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के लिए मैं लियोनेल मेस्सी और सभी खेल प्रेमियों से तहे दिल से माफी मांगती हूं.”

प्रशंसकों की निराशा पर जताया अफसोस

मुख्यमंत्री ने कहा कि वह समझ सकती हैं कि हजारों प्रशंसक, जिन्होंने महंगे प्रीमियम टिकट खरीदे थे, कितने निराश हुए होंगे. ममता बनर्जी ने माना कि मेस्सी के बहुत कम समय तक स्टेडियम में रुकने और फिर अचानक लौट जाने से लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है. उन्होंने कहा कि बंगाल की पहचान फुटबॉल से जुड़ी रही है और इस तरह की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.

दरअसल, यह आयोजन फुटबॉल प्रशंसकों के लिए एक भव्य कार्यक्रम के रूप में प्रचारित किया गया था. हजारों लोगों ने 8,000 से 12,000 रुपये तक के प्रीमियम टिकट खरीदे थे. लेकिन मेस्सी के स्टेडियम में 10 मिनट से भी कम समय रुकने और जल्द ही लौट जाने से दर्शकों में नाराजगी फैल गई. गुस्साए प्रशंसकों ने विरोध प्रदर्शन किया, बोतलें फेंकीं और होर्डिंग्स को नुकसान पहुंचाया.

कुप्रबंधन की जांच के आदेश

ममता बनर्जी ने साफ किया कि इस मामले में लापरवाही को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने सेवानिवृत्त कलकत्ता हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस आशीष कुमार राय की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय जांच समिति के गठन की घोषणा की. इस समिति में राज्य के मुख्य सचिव और गृह विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि समिति पूरे मामले की गहराई से जांच करेगी, यह तय करेगी कि चूक कहां हुई और भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए ठोस सुझाव देगी.

भाजपा का ममता सरकार पर हमला

इस घटना को लेकर भाजपा ने तृणमूल सरकार पर तीखा हमला बोला है. भाजपा की बंगाल इकाई ने आरोप लगाया कि इस कुप्रबंधन ने बंगाल की ऐतिहासिक फुटबॉल संस्कृति को ठेस पहुंचाई है. भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने इसे “भयानक शर्मनाक” और “बड़ा घोटाला” बताते हुए राज्य के खेल मंत्री अरूप बिस्वास के इस्तीफे की मांग की.

बताया गया है कि कोलकाता, मेस्सी के तीन दिवसीय भारत दौरे का पहला पड़ाव था. स्टेडियम में हुई अव्यवस्था और सुरक्षा चिंताओं के चलते उन्होंने अपने कुछ निर्धारित कार्यक्रम रद्द कर दिए और तय समय से पहले ही हवाई अड्डे के लिए रवाना हो गए.

calender
13 December 2025, 02:53 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag