Chhangur Baba ने कई महिलाओं का जबरन करवाया धर्म परिवर्तन... अब कर्नाटक की पीड़िता ने सुनाया अपना दर्द
उत्तर प्रदेश के साथ-साथ देशभर में छांगुर बाबा का एक जाल फैला हुआ था, और अब कर्नाटक से एक नई पीड़िता सामने आई है, जिसने अपनी दर्दभरी दास्तान सुनाई है. पीड़िता ने बताया कि छांगुर बाबा और उनके गुर्गों ने उसे धमकाकर इस्लाम कबूल कराया और इसके बाद उसके साथ जबरन कई बार दुष्कर्म किया. महिला ने सहारनपुर पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज कराई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई थी. अब इस मामले में छांगुर बाबा के रैकेट में एक नया मोड़ सामने आया है. पीड़िता ने अपनी कहानी में बताया कि उसे धमकाकर इस्लाम कबूल कराया गया था. उसने कहा, "मुझे बहुत बुरी तरह से धमकाया गया था. इसके बाद धर्मांतरण के बाद मुझे कई बार जबरन दुष्कर्म का शिकार होना पड़ा.

उत्तर प्रदेश के साथ-साथ देशभर में छांगुर बाबा का एक जाल फैला हुआ था और अब एक नई पीड़िता कर्नाटक से सामने आई है, जिसने अपनी दर्दभरी दास्तान सुनाई है. पीड़िता ने बताया कि कैसे छांगुर बाबा और उनके गुर्गों ने उसे धमकाकर इस्लाम कबूल कराया और इसके बाद उसके साथ जबरन कई बार दुष्कर्म किया. महिला ने सहारनपुर पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज कराई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई थी. अब इस मामले में छांगुर बाबा के रैकेट में एक नया मोड़ सामने आया है.
छांगुर बाबा का अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क
छांगुर बाबा के पास सऊदी अरब में 500 से ज्यादा एजेंट थे और वह पाकिस्तान, सऊदी अरब और मुस्लिम देशों में हिंदू लड़कियों को भेजने का काम कर रहा था. एक पीड़िता ने बताया कि बाबा धर्मांतरण के नाम पर इन देशों में हिंदू महिलाओं को भेजता था, और इसके लिए वह अंतरराष्ट्रीय फंडिंग भी प्राप्त करता था. ये फंडिंग पाकिस्तान, दुबई और सऊदी अरब जैसे देशों से आ रही थी.
पीड़िता का बयान
कर्नाटक की पीड़िता ने सीएम योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई. उसने बताया कि उसे जबरन सऊदी अरब ले जाया गया था और छांगुर बाबा और उसके गुर्गों ने उसका धर्म परिवर्तन कराया. पीड़िता ने कहा, “मैं एक सनातन धर्म की पंडित हूं और मुझसे जबरन धर्मांतरण कराया गया. इसके बाद कई बार मेरा रेप हुआ.” पीड़िता ने यह भी कहा कि केवल महिलाएं ही नहीं, बल्कि हिंदू पुरुष भी बाबा के शिकार हुए. छांगुर बाबा हिंदू लोगों पर इस्लाम कबूल करने का दबाव बनाता था, और जो इसके खिलाफ होते थे, उनके खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज करवा देता था.
धर्मांतरण के धंधे में राजनीतिक कनेक्शन
इस मामले में एक नया खुलासा यह भी हुआ कि एक सपा नेता भी छांगुर बाबा के धर्मांतरण के धंधे में शामिल था. एक पीड़िता ने बताया कि बाबा से जुड़ा एक व्यक्ति फरीदाबाद में भी धर्मांतरण का काम कर रहा था.
धर्मांतरण का तरीका और ऐजेंट्स की भूमिका
छांगुर बाबा पहले अंगूठी बेचने का काम करता था, लेकिन बाद में उसने धर्मांतरण का यह धंधा शुरू कर दिया. उसने हिंदू युवतियों का धर्म परिवर्तन कराकर अयोध्या का बदला लेने की भी कोशिश की. पीड़िता ने बताया कि 2019 में एक लड़के ने उसकी माँ से संपर्क किया था, और उसे बताया कि एक ठाकुर बाबा है जो उसकी सारी परेशानियाँ दूर कर देगा.
एक पीड़िता की दुखद कहानी
एक पीड़िता ने बताया कि वह पिछले 5 साल तक एक लड़के के संपर्क में रही. इस लड़के ने कहा था कि वह ठाकुर बाबा से मुलाकात कराएगा और फिर उसे कानपुर लेकर गया. लेकिन जब वह उस लड़के से मिली, तो पता चला कि उसका असली नाम एजाज खान था. वीडियो कॉल पर भी ठाकुर बाबा ने उसका नाम मुस्लिम धर्म पर रख दिया था. यह मामला अब और भी जटिल हो गया है, क्योंकि पीड़िता ने बताया कि वह लड़का उसकी माँ को हमेशा बहन बुलाता था, और वह 5 साल तक इस झूठे रिश्ते के साथ संपर्क में था.
पीड़िता का दर्द
पीड़िता ने अपनी कहानी में बताया कि कैसे उसे और उसकी माँ को धोखा देकर छांगुर बाबा के द्वारा एक धर्मांतरण के जाल में फंसा लिया गया. अब कर्नाटक की यह पीड़िता सीएम योगी आदित्यनाथ से न्याय की उम्मीद लगाए हुए है और वह चाहती है कि इस रैकेट के पूरे नेटवर्क को सामने लाया जाए और आरोपियों को सजा दी जाए.


