रेलवे पटरी पर सिर कटा धड़, 10 किमी दूर गड्ढे में मिला सिर... पत्नी ने सुपारी किलर्स से करवाई पति की क्रूर हत्या
छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के भोथीडीह गांव में एक युवक का शव रेलवे ट्रैक पर मिला. पुलिस की तहकीकात में हैरान करने वाला सच सामने आया है. इस क्रूर हत्या की मास्टरमाइंड खुद मृतक की पत्नी थी. जिसे सुनकर हर कोई चौक गया.

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में स्थित भोथीडीह गांव में एक दिल दहला देने वाली हत्या की घटना ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है. एक 39 वर्षीय युवक का सिर कटा शव रेलवे ट्रैक पर मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस की गहन जांच से पता चला कि इस क्रूर वारदात के पीछे मृतक की पत्नी का हाथ था, जिसने सुपारी देकर पति की हत्या करवाई.
यह मामला हथबंद थाना क्षेत्र का है, जहां मृतक गैस कुमार जोशी का शव हथबंद-भाटापारा रेलवे लाइन पर पाया गया. सिर को तलवार से अलग कर धड़ को ट्रैक पर फेंका गया था, जबकि सिर को अलग जगह दफना दिया गया. पुलिस ने चार दिनों की मेहनत से इस रहस्य को सुलझाया और सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
पत्नी की गिरफ्तारी और उसका बयान
पुलिस ने मृतक की पत्नी कुसुम जोशी को हिरासत में ले लिया है. पूछताछ में उसने खुलासा किया कि पति लंबे समय से उसे मानसिक और शारीरिक यातनाएं दे रहा था. पत्नी का कहना है कि पति उसे अप्राकृतिक संबंध बनाने के लिए बाध्य करता था, मारपीट करता था और यहां तक कि अन्य पुरुषों के साथ संबंध बनाने का दबाव डालता था. इन प्रताड़नाओं से तंग आकर उसने पति को मारने का निर्णय लिया.
सुपारी किलर्स की भर्ती और साजिश
पुलिस जांच से सामने आया कि कुसुम ने अपने मामा राजेश भारती की सहायता ली. उसने दो कॉन्ट्रैक्ट किलर्स दारासिंह अनंत और करन अनंत से संपर्क किया. हत्या के लिए 40 हजार रुपये की सुपारी तय हुई.
घटना का अंजाम कैसे दिया गया
कुसुम ने बहाने से पति को मामा के घर दरचुरा गांव ले गई. वहां पहले से मौजूद दोनों किलर्स ने मिलकर युवक को शराब पिलाई और बुरी तरह पीटा. बेहोश होने पर उसे कार में डालकर लगभग 20 किलोमीटर दूर हथबंद-भाटापारा रेलवे ट्रैक के पास ले जाया गया, जहां तलवार से सिर काट दिया.
शव की बरामदगी और हादसा बनाने की कोशिश
आरोपियों ने धड़ को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया ताकि यह रेल दुर्घटना जैसा लगे. सिर को करीब 10 किलोमीटर दूर ले जाकर जमीन में गाड़ दिया. पुलिस के अनुसार, हत्या के दौरान पत्नी घटनास्थल पर नहीं थी, वह मामा के घर पर ही रुकी हुई थी, जबकि मामा और दोनों किलर्स मौके पर थे.
शव की खोज और पुलिस जांच
11 जनवरी 2026 की सुबह ग्रामीणों ने हथबंद-भाटापारा रेलवे लाइन के पास सिर कटा शव देखा. पुलिस ने शव बरामद किया, लेकिन सिर नदारद था. शव की शिनाख्त दाहिने हाथ की कलाई पर अंग्रेजी में बने टैटू से हुई.


