Gyanvapi ASI Survey: ज्ञानवापी मे मूर्ति मिलने का दावा, जानिए सर्वे में ASI टीम को क्या-क्या मिला?

Gyanvapi ASI Survey: ज्ञानवापी के सर्वे को लेकर हिंदू पक्ष ने दावा किया कि ज्ञानवापी में 4 फीट की मूर्ति मिली है. ज्ञानवापी परिसर का सर्वे जारी है, सर्वे का आज तीसरा दिन है.

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

हाइलाइट

  • आज सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा सर्वे

Gyanvapi Third Day Survey: ज्ञानवापी परिसर के सर्वे का आज तीसरा दिन है. आज सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक सर्वे किया जाएगा. पिछले दो दिन हुए सर्वे में ASI ने ज्ञानवापी से मिली चीज़ों को इकट्ठा कर लिया है. ASI अपने सर्वे में जीपीआर तकनीक का इस्तेमाल कर रही है. इसके साथ ही हिंदू पक्ष ने दावा किया है कि ज्ञानवापी में मूर्ति मिली है. 

आज ज्ञानवापी परिसर के सर्वे का तीसरा दिन है. हिंदू पक्ष के वकील ने बताया कि दूसरे दिन मस्जिद परिसर के गुंबद के हॉल के सर्वे के साथ साथ फोटोग्राफी का काम भी किया गया. इसके साथ ही जिसपर व्यास परिवार का कब्जा है उस तहखाने का भी सर्वे किया.

4 फीट की मूर्ति मिली- हिंदू पक्ष 

ज्ञानवापी का सर्वे जारी है, इसी बीच तहखाने के सर्वे को लेकर हिंदू पक्ष ने दावा किया गया कि वहां 4 फीट की मूर्ति मिली. जिसपर कुछ कलाकृतियां बनी हुई हैं. इसके अलावा 2 फीट का त्रिशूल और 5 कलश मिलने का भी दावा किया गया है. तहखाने की दीवारों पर बने कमल के निशान को लेकर हिन्दू पक्ष ने दावा किया कि "सर्वे के दूसरे दिन ज्ञानवापी परिसर की पश्चिमी दीवार पर आधी पशु और आधी देवता की मूर्ति हैं इसके साथ ही तहखाने में भी कुछ मूर्तियां और खंभे दिखाई दिए."

सर्वे में शामिल मुस्लिम पक्ष के 5 लोग 

ज्ञानवापी के सर्वे कर रही टीम के साथ दोनों पक्ष को लोग मौजूद हैं. ASI के 51 लोगों के अलावा, 16 लोगों को सर्वे में शामिल होने की मंज़ूरी मिली है, जिनमें 9 सदस्य मुस्लिम पक्ष के और 7 सदस्य हिंदू पक्ष के हैं. सर्वे के पहले दिन मुस्लिम पक्ष के लोग शामिल नहीं थे, उसके बाद दूसरे दिन के सर्वे में 5 लोग शामिल थे. 

आपको बता दें कि 3 अगस्त को इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर की बेंच ने सर्वे की इजाजत दी थी. जिसको मुस्लिम पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी, लेकिन कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगाने से इनकार कर दिया.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag