त्रिपुरा में 2500 आदिवासियों ने थामा BJP का दामन, सीएम साहा बोले- हिंसा से डरने वाली नहीं भाजपा!
त्रिपुरा में भाजपा का बोलबाला बना हुआ है. सीएम डॉ. माणिक साहा ने एक जनसभा को संबोधन के दौरान साफ-साफ कहा कि हिंसा या तनाव फैलाकर भाजपा को दबाने की कोई भी कोशिश सफल नहीं होगी.

नई दिल्ली: त्रिपुरा में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की स्थिति दिन-प्रतिदिन मजबूत हो रही है. राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. माणिक साहा ने हाल ही में एक जनसभा में स्पष्ट शब्दों में कहा कि हिंसा या तनाव फैलाकर भाजपा को दबाने की कोई भी कोशिश सफल नहीं होगी. वे राज्य में शांतिपूर्ण और स्वस्थ राजनीति स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
त्रिपुरा में शांति और विकास कार्य में आई तेजी
मुख्यमंत्री साहा ने अपने भाषण में बताया कि पहले त्रिपुरा में कुछ चरमपंथी संगठन जैसे ऑल त्रिपुरा टाइगर फोर्स (एटीटीएफ) और नेशनल लिबरेशन फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (एनएलएफटी) सक्रिय थे. इन संगठनों का उद्देश्य लोगों की आवाज दबाना था, लेकिन भाजपा सरकार के प्रयासों से इन्हें समाज की मुख्यधारा में शामिल किया गया.
अब राज्य में शांति का माहौल है और विकास कार्य तेजी से चल रहे हैं. साहा ने जोर देकर कहा कि इस तरह की हिंसा भड़काकर दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टियों में से एक भाजपा को कमजोर नहीं किया जा सकता.
विपक्ष पर बनाया निशाना
साहा ने विपक्षी दलों, खासकर सीपीआई(एम) पर आरोप लगाया कि वे अभी भी जाति और जनजाति के बीच विभाजन पैदा करने की कोशिश करते हैं. वहीं, क्षेत्रीय दलों पर कहा कि वे तनाव या बाधाएं डालकर भाजपा को रोकने का प्रयास कर रहे हैं, जैसे पानी की मांग. लेकिन मुख्यमंत्री ने चेतावनी दी कि कानून के दायरे में ऐसे प्रयासों का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. इस तरह की राजनीति त्रिपुरा में नहीं चलेगी.
आदिवासी समुदाय ने दिखाया उत्साह
जनसभा में आदिवासी समुदाय के लोगों ने भारी उत्साह दिखाया. साहा ने बताया कि मनु रेलवे स्टेशन से कार्यक्रम स्थल तक सड़क के दोनों ओर हजारों लोग, खासकर जनजाति भाई-बहन, उनका स्वागत करते नजर आए.
इससे उन्हें लगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर लोगों का पूरा विश्वास है. कार्यक्रम में अपेक्षा से ज्यादा लोग भाजपा में शामिल हुए, करीब 2,500 आदिवासी सदस्य नए जुड़े. यह भाजपा की बढ़ती लोकप्रियता का प्रमाण है.
आदिवासी क्षेत्रों में विकास
मुख्यमंत्री ने आदिवासी समुदायों के लिए चल रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार त्रिपुरा जनजातीय क्षेत्र स्वायत्त जिला परिषद (टीटीएएडीसी) क्षेत्रों के लिए बजट का बड़ा हिस्सा लगभग 39 प्रतिशत आवंटित कर रही है. फिर भी कुछ लोग विकास न होने की शिकायत करते हैं.
साहा ने विश्वास जताया कि आने वाले चुनावों में भाजपा टीटीएएडीसी की सभी 28 सीटें जीतेगी, क्योंकि लोग शांति और विकास चाहते हैं. अंत में साहा ने कहा कि भाजपा हर घर तक पहुंचेगी और राज्य में सभी का साथ लेकर आगे बढ़ेगी. हिंसा या धमकियों से पार्टी पीछे नहीं हटेगी, बल्कि और मजबूती से काम करेगी. त्रिपुरा अब विकास की राह पर है और भाजपा इसकी अगुआई कर रही है.


