score Card

मुंबई में फिर कोरोना की दस्तक, 53 मरीज पॉजिटिव, अस्पताल अलर्ट पर

मुंबई में कोरोना वायरस के मामले फिर बढ़ने लगे हैं, जिससे स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है. अब तक 53 से अधिक मरीज सामने आ चुके हैं, हालांकि कोई मौत नहीं हुई है. अस्पताल अलर्ट पर हैं और कोविड मरीजों के लिए विशेष बेड और सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में कोरोना वायरस (COVID-19) के मामले एक बार फिर बढ़ते नजर आ रहे हैं, जिससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता भी बढ़ गई है. मुंबई महानगरपालिका (BMC) क्षेत्र में अब तक कुल 53 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि की गई है. राहत की बात यह है कि अभी तक किसी भी संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई है. हालांकि, नगर निगम के अस्पताल अब अलर्ट मोड में हैं और मरीजों की उचित देखभाल सुनिश्चित की जा रही है.

मुंबई के अस्पतालों में कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए विशेष बेड और कमरे तैयार किए गए हैं. बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) का स्वास्थ्य विभाग लगातार निगरानी कर रहा है ताकि वायरस का फैलाव रोका जा सके. जनवरी 2025 से अप्रैल 2025 तक संक्रमण के मामले बेहद कम थे, लेकिन मई 2025 से अचानक मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिला है.

मरीजों के लिए अस्पतालों में विशेष इंतजाम

BMC ने नागरिकों से घबराने के बजाय सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां अपनाने की अपील की है. निगम प्रशासन संक्रमण को रोकने के लिए सभी जरूरी उपाय कर रहा है, जिसमें जांच, निगरानी और इलाज की रणनीति शामिल है. कुछ मरीजों में ये लक्षण सामान्य सर्दी-जुकाम जैसे होते हैं, जबकि कुछ मामलों में लक्षण गंभीर भी हो सकते हैं. विशेष रूप से सांस लेने में कठिनाई एक चिंताजनक संकेत हो सकता है.

कब लें डॉक्टर की सलाह?

यदि किसी व्यक्ति को ऊपर बताए गए लक्षण महसूस हों, तो उन्हें तुरंत नजदीकी नगरपालिका क्लिनिक, अस्पताल या अपने पारिवारिक डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. सही समय पर इलाज से संक्रमण को नियंत्रित किया जा सकता है और गंभीर जटिलताओं से बचा जा सकता है.

मुंबई प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि वह हर स्थिति के लिए तैयार है और नागरिकों से अपील की है कि वे अफवाहों से दूर रहें, सावधानी बरतें और समय-समय पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की जा रही गाइडलाइंस का पालन करें.

calender
20 May 2025, 10:54 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag