score Card

Delhi Assembly Elections 2025 :'फर्जी वोट' और 'गायब मतदाता': नई दिल्ली सीट पर BJP-AAP की जंग जारी

प्रदेश की नई दिल्ली विधानसभा सीट की वोटर लिस्ट को लेकर आप ने भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया है. इस सीट से दो दिग्गज मैदान में हैं और पार्टी के मुखिया भी हैं. एक आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और दूसरे दिल्ली प्रदेश बीजेपी के प्रधान प्रवेश वर्मा. कयास लगाए जा रहे हैं यहां मुकाबला बहुत ही सख्त होने वाला है. दोनों पार्टियां पूरा जोर लगा रही हैं कि नैया पार हो जाए. 

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

नई दिल्ली:  दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव की वोटर लिस्ट को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच जंग अभी खत्म नहीं हुई है. आप ने राज्य की नई दिल्ली विधानसभा सीट की वोटर लिस्ट को लेकर बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है और आरोप लगाया है कि बीजेपी चुनावी धोखाधड़ी करके चुनाव जीतना चाहती है. इस सीट से आप सुप्रीमो और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बीजेपी के प्रवेश वर्मा के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.

 8 महीने तक सांसद के बंगले पर कब्जा

आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि केंद्रीय मंत्री, भाजपा सांसद और नेता चुनाव आयोग की आंखों में धूल झोंककर उसकी प्रतिष्ठा के साथ खेल रहे हैं. वे चुनावी घोटाले और धोखाधड़ी कर रहे हैं. नई दिल्ली से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा पूर्व सांसद हैं, मौजूदा सांसद नहीं हैं, फिर भी वे मई से जनवरी तक 8 महीने तक सांसद के बंगले पर कब्जा कर रहे हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने अपने बंगले के पते पर 33 वोट बनवाने का आवेदन दिया है. दूसरा नाम केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी का है, उन्होंने अपने पते पर 26 वोट बनवाने का आवेदन दिया है. केंद्रीय मंत्री कमलेश पासवान ने अपने पते पर 26 वोट बनवाने का आवेदन दिया है.

प्रवेश वर्मा ने आरोपों के बारे में क्या कहा?

आम आदमी पार्टी ने भी मतदाताओं के नाम काटने और जोड़ने को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत की है. इंडिया टीवी के कार्यक्रम 'दिल्ली किसकी' में इस तरह के आरोपों पर बोलते हुए प्रवेश वर्मा ने कहा था कि इस बार नई दिल्ली विधानसभा सीट पर करीब 20 हजार नए मतदाता हैं. पिछली बार नई दिल्ली विधानसभा सीट पर 1 लाख 46 हजार वोट थे. इस बार इस सीट पर 1 लाख 9 हजार वोट हैं. पिछले 5 सालों में नई दिल्ली सीट पर 60 हजार वोट घटे हैं. वोट घटाने या जोड़ने के लिए सबूत की जरूरत होती है.' उन्होंने यह भी कहा था कि अरविंद केजरीवाल को नई दिल्ली सीट पर हार दिख रही है.

calender
11 January 2025, 02:23 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag