NCR में बढ़ते कोविड-19 के मामलों के बाद हरकत में आई दिल्ली सरकार, जारी की एडवाइजरी, बेड और ऑक्सीजन रखें तैयार
एनसीआर में कोविड-19 मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए दिल्ली सरकार ने सभी अस्पतालों को अलर्ट जारी किया है. अस्पतालों को बेड, ऑक्सीजन, दवाएं और वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा गया है. गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में नए मामले सामने आए हैं. वायरस की पहचान के लिए जीनोम सीक्वेंसिंग कराई जा रही है. केंद्र सरकार ने भी निगरानी तेज कर दी है और जनता से कोविड अनुरूप व्यवहार अपनाने की अपील की गई है.

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के कुछ इलाकों में कोविड-19 के मामलों में एक बार फिर से उछाल देखा गया है. इस स्थिति को गंभीरता से लेते हुए दिल्ली सरकार ने सभी स्वास्थ्य संस्थानों को सतर्क कर दिया है. स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों को निर्देश दिया है कि वे संक्रमण में संभावित वृद्धि से निपटने के लिए अपनी तैयारियों को सुदृढ़ करें.
इस निर्देश में अस्पताल के बिस्तरों की पर्याप्त व्यवस्था, ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति, जरूरी दवाओं और वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया गया है. सरकार की मंशा है कि अगर स्थिति बिगड़ती है तो इलाज और रोकथाम में किसी तरह की कमी न आए.
जीनोम सीक्वेंसिंग से वायरस की पहचान का प्रयास
स्वास्थ्य विभाग ने सभी सरकारी और निजी अस्पतालों को यह निर्देश भी दिया है कि वे कोविड पॉजिटिव पाए गए सैंपल लोक नायक अस्पताल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजें. यह कदम वायरस के नए वेरिएंट की पहचान और निगरानी के उद्देश्य से उठाया गया है.
वायरस की जीनोम संरचना की जांच करके वैज्ञानिक यह पता लगा सकते हैं कि यह संक्रमण पुराने स्ट्रेन से है या किसी नए वेरिएंट से. इस जानकारी के आधार पर इलाज और रोकथाम की रणनीति बनाई जाती है.
गाजियाबाद और हरियाणा में भी मिले संक्रमित मरीज
दिल्ली से सटे गाजियाबाद में हाल ही में कोविड-19 के चार नए मामले सामने आए हैं. इनमें से एक मरीज को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि अन्य तीन को घर पर आइसोलेशन में रखा गया है. स्थानीय प्रशासन ने स्थिति पर करीबी नजर बनाए रखी है और संक्रमितों के संपर्कों का पता लगाया जा रहा है.
हरियाणा के गुरुग्राम और फरीदाबाद जिलों में भी कोविड के मामले दर्ज किए गए हैं. गुरुग्राम में दो लोग संक्रमित पाए गए हैं – एक महिला जो हाल ही में मुंबई से लौटी थी और एक बुजुर्ग जिनका कोई यात्रा इतिहास नहीं है. दोनों मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है. जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जेपी राजलीवाल ने बताया कि दोनों पर निगरानी रखी जा रही है और उनके परिवारों को सावधानी के तौर पर अलग-थलग रहने की सलाह दी गई है.
फरीदाबाद में भी संक्रमण की पुष्टि
फरीदाबाद के पल्ला क्षेत्र में स्थित सेहतपुर इलाके का एक 28 वर्षीय सुरक्षा गार्ड कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है. उसे बुखार, खांसी और जुकाम की शिकायत थी, जिसके बाद उसने दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में जांच करवाई. उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर अस्पताल को उसके नमूनों को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजने के निर्देश दिए गए हैं. फरीदाबाद के जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रामभगत ने कहा है कि मरीज और उसका परिवार वर्तमान में स्वस्थ हैं और उन्हें आइसोलेशन में रखा गया है.
केंद्र सरकार की तैयारी
कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय भी सतर्क हो गया है. एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम (IDSP) और भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) मिलकर पूरे देश में कोविड और अन्य श्वसन संक्रमणों की निगरानी कर रहे हैं. अधिकारियों का कहना है कि संक्रमण की पहचान और त्वरित प्रतिक्रिया के लिए ठोस व्यवस्थाएं बनाई गई हैं.
जनता से कोविड अनुरूप व्यवहार अपनाने की अपील
स्वास्थ्य अधिकारी लगातार जनता से अपील कर रहे हैं कि वे कोविड उपयुक्त व्यवहार अपनाएं, जैसे कि मास्क पहनना, हाथ धोना और भीड़भाड़ से बचना. साथ ही, यदि किसी को सर्दी, खांसी या बुखार जैसे लक्षण महसूस हों तो तुरंत चिकित्सकीय जांच कराएं. देश और समाज की सुरक्षा के लिए सतर्कता और जिम्मेदारी दोनों ही बेहद आवश्यक हैं.


