कर्नल सोफिया पर बयान बना मंत्री के गले की फांस, विजय शाह ने फिर जोड़े हाथ
Vijay Shah: मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. कर्नल सोफिया कुरैशी पर की गई विवादित टिप्पणी के बाद, शाह ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है. उन्होंने कहा कि उनके शब्दों से धर्म, समुदाय और देशवासियों की भावनाओं को ठेस पहुंची, जो कि एक भाषाई भूल थी.

Vijay Shah: मध्य प्रदेश सरकार के जनजातीय कार्य एवं लोक परिसंपत्ति प्रबंधन मंत्री विजय शाह एक बार फिर अपने विवादित बयान को लेकर चर्चा में हैं. सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी पर की गई विवादित टिप्पणी के बाद उठे राजनीतिक तूफान के बीच अब मंत्री ने एक बार फिर सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी है. उन्होंने कहा है कि उनके शब्दों से समुदाय, धर्म और देशवासियों की भावनाओं को ठेस पहुंची, जो उनकी "भाषाई भूल" थी.
यह पूरा विवाद 13 मई को उस समय शुरू हुआ जब विजय शाह ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले और उसके बाद ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर बोलते हुए कर्नल सोफिया को "आतंकियों की बहन" कह डाला. इस बयान ने न केवल राज्य की राजनीति में भूचाल ला दिया बल्कि अब इसका असर कानूनी कार्रवाई तक पहुंच गया है.
जयहिन्द,
पिछले दिनों पहलगाम में हुए जघन्य हत्याकांड से मैं मन से बहुत दुखी एवं विचलित हूँ, मेरा राष्ट्र के प्रति अपार प्रेम और भारतीय सेना के प्रति आदर एवं सम्मान हमेशा रहा है।
मेरे द्वारा कहे गये शब्दो से समुदाय, धर्म, देशवासियो को दुख पहुँचा है, यह मेरी भाषाई भूल थी, pic.twitter.com/3dU0Jt4QF6— Dr. Kunwar Vijay Shah (@KrVijayShah) May 23, 2025
मंत्री विजय शाह ने फिर मांगी माफी
शुक्रवार, 23 मई को विजय शाह ने अपने ताजा बयान में कहा, "पिछले दिनों पहलगाम में हुए जघन्य हत्याकांड से मैं मन से बहुत दुखी एवं विचलित हूं, मेरा राष्ट्र के प्रति अपार प्रेम और भारतीय सेना के प्रति आदर एवं सम्मान हमेशा रहा है." उन्होंने आगे कहा, "मेरे द्वारा कहे गये शब्दों से समुदाय, धर्म, देशवासियों को दुख पहुंचा है, यह मेरी भाषाई भूल थी."
विजय शाह ने अपने माफीनामे में कहा कि उनका उद्देश्य किसी भी धर्म, जाति या समुदाय को आहत करने का नहीं था. उनका आशय किसी भी धर्म, जाति एवं समुदाय को ठेस पहुंचाने, आहत करने का नहीं था. वह भूलवश अपने द्वारा कहे गये शब्दों के लिये पूरी भारतीय सेना से, बहन कर्नल सोफिया से, एवं समस्त देशवासियों से, पूरी तरह से क्षमा प्रार्थी हैं और पुनः हाथ जोड़कर माफी मांगते हैं.
क्या था विवादित बयान?
13 मई को हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में विजय शाह ने ऑपरेशन सिंदूर के बारे में बोलते हुए कर्नल सोफिया को आतंकियों की बहन कह दिया था. यह बयान तेजी से वायरल हुआ और कांग्रेस सहित कई राजनीतिक दलों ने इसे मुद्दा बनाते हुए उनके इस्तीफे की मांग शुरू कर दी.
कोर्ट की फटकार और SIT जांच के आदेश
बयान के बाद मामला हाईकोर्ट तक पहुंच गया, जहां मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए. वहीं, विजय शाह ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया लेकिन वहां भी उन्हें फटकार झेलनी पड़ी. सुप्रीम कोर्ट ने मामले में एसआईटी (विशेष जांच दल) गठित कर जांच के निर्देश दिए हैं.
तीन बार मांगी माफी
इस विवाद के बाद विजय शाह ने अब तक तीन बार माफी मांगी है पहली बार 14 मई को एक वीडियो बयान में, उसके बाद दो बार मीडिया के सामने. बावजूद इसके, उनके हावभाव और माफी के अंदाज को लेकर लगातार सवाल उठते रहे हैं.
गौरतलब है कि मंत्री विजय शाह पिछले दिनों मुख्यमंत्री मोहन यादव की कैबिनेट बैठक में भी शामिल नहीं हुए थे, जिससे उनके पद को लेकर अटकलें तेज हो गई थीं. हालांकि, अब तक उन्होंने अपने पद से इस्तीफा नहीं दिया है.


