G20 Summit: दिल्ली मेट्रो से दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने की खास अपील, जी20 सम्मेलन में इस अहम बदलाव को करने को कहा

दिल्ली पुलिस के जवान समय पर अपनी ड्यूटी पर पहुंचे इसके लिए दिल्ली मेट्रो का 4:00 बजे से चलाया जाना बेहद आवश्यक है.

Akshay Singh
Akshay Singh

G20 के शिखर सम्मेलन के लिए राजधानी पूरी तरीके से तैयार है. G20 की यह बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हो इसके लिए विशेष प्रकार के इंतजाम किए गए हैं. दिल्ली में g20 सम्मेलन को देखते हुए दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने दिल्ली मेट्रो के मैनेजिंग डायरेक्टर को चिट्ठी लिखी है. कमिश्नर ने लेटर लिखकर कहा कि 8, 9 और 10 सितंबर को मेट्रो सुबह 4:00 बजे से चलाई जाए. 

पत्र में बताया गया है कि दिल्ली पुलिस के करीब 40,000 से ज्यादा जवान G20 की सुरक्षा में लगाए गए हैं. वह समय से अपने ड्यूटी पर तैनात हो इसके लिए दिल्ली मेट्रो को सुबह 4:00 बजे से चला दिया जाए.

बता दें कि दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने यह चिट्ठी मेट्रो रेल कारपोरेशन के एचडी विकास कुमार को लिखी है. इस चिट्ठी में डीएमसी के एचडी से मेट्रो को 8,9 और 10 सितंबर को सुबह 4:00 बजे से चलाने के लिए कहा गया है. 

बताया गया है कि दिल्ली पुलिस के जवानों को सुबह 5:00 बजे प्रगति मैदान और राजघाट पहुंचना है जिसकी वजह से दिल्ली मेट्रो को g20 सम्मेलन को देखते हुए सुबह 4:00 बजे से चला दिया जाए.

मेट्रो को सुबह 4:00 बजे से चलाए जाने के पीछे एक कारण यह भी है कि g20 के तहत दिल्ली के तमाम सड़कों पर ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है. ऐसे में दिल्ली पुलिस के जवान समय पर अपनी ड्यूटी पर पहुंचे इसके लिए दिल्ली मेट्रो का 4:00 बजे से चलाया जाना बेहद आवश्यक है.

calender
06 September 2023, 01:59 AM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो