score Card

दिल्ली की सड़क पर खूनी तांडव, बॉयफ्रेंड ने एक्स गर्लफ्रेंड को चाकू से किया लहूलुहान, पति ने पलटकर प्रेमी पर किया वार

Delhi Crime News: दिल्ली के नबी करीम इलाके में शनिवार रात देर से एक दिल दहला देने वाली घटना ने सबको स्तब्ध कर दिया. प्रेगनेंट शालिनी पर उनका एक्स बॉयफ्रेंड आशु ने चाकू से हमला कर दिया.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Delhi Crime News: दिल्ली की व्यस्त सड़कों पर एक एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर ने खौफनाक मोड़ ले लिया, जब एक प्रेग्नेंट महिला को उसके प्रेमी ने उसके पति के सामने चाकू मारकर हत्या कर दी. पत्नी को बचाने के लिए पति ने जान की बाजी लगा दी और हमलावर पर अटैक किया. यह दिल दहला देने वाली घटना नबी करीम इलाके में शनिवार रात को हुई. पुलिस के मुताबिक, 22 वर्षीय शालिनी, जो दो बच्चों की मां थी और तीसरी संतान को जन्म देने वाली थी. पति आकाश का बीच में आने से मामला और भयावह हो गया, जिसमें आशु की मौके पर ही मौत हो गई. 

घटना की पूरी जानकारी

पुलिस के अनुसार शालिनी को दिल्ली के नबी करीम इलाके में शनिवार रात चाकू से कई बार गोद दिया गया. वह पति आकाश के साथ ई-रिक्शा में सवार होकर अपनी मां से मिलने जा रही थी. अचानक आशु वहां आया और सबसे पहले आकाश पर चाकू से हमला करने की कोशिश की, लेकिन आकाश बच निकला. फिर आशु ने शालिनी की ओर रुख किया, जो ई-रिक्शा में बैठी थी और उसे कई वार किए.

पति का बहादुराना कदम

हमलावर के रुकने का नाम न लेने पर आकाश ने आशु से चाकू छीन लिया और झड़प में उसे वार कर दिया. इसके तुरंत बाद शालिनी और आशु को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. आकाश को चाकू के घावों के कारण इलाज चल रहा है. पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103(1) और 109(1) के तहत मामला दर्ज किया है.

पुलिस के अनुसार

पुलिस ने बताया कि घटना शनिवार रात करीब 10:15 बजे हुई, जब आकाश और शालिनी कुटब रोड पर शालिनी की मां शीला से मिलने जा रहे थे. अचानक आशु वहां पहुंचा और आकाश पर चाकू से हमला कर दिया. यह आम इलाके में हुई झड़प थी, जिसकी कई लोगों ने गवाही दी. स्थानीय निवासियों ने हिंसा से दहल उठने के बाद इमरजेंसी सेवाओं को फोन किया. शालिनी का भाई रोहित ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की.

डीसीपी का बयान

डीसीपी ने कहा कि आकाश ने उसकी रक्षा के लिए दौड़ा लेकिन खुद भी चाकू लग गया. फिर भी उसने आशु पर काबू पा लिया, चाकू छीन लिया और झड़प में उसे गोद दिया. प्रारंभिक जांच से पता चला कि शालिनी का आशु के साथ रिश्ता तब तनावपूर्ण हो गया था, जब उसने पति आकाश के साथ सुलह कर ली. वह पहले आकाश से अलगाव के दौरान दिल्ली के बाहर आशु के साथ रह चुकी थी. जांचकर्ताओं का कहना है कि आशु का गुस्सा शालिनी के शादी में लौटने से भड़का.

प्रेगनेंसी से विवाद और गहरा गया

शीला, शालिनी की मां ने अधिकारियों को बताया कि उसकी बेटी प्रेग्नेंट थी और  बच्चे की पिता को लेकर विवाद था. आशु दावा करता था कि बच्चा उसका है, जबकि आकाश ने इसे स्वीकार नहीं किया. इस असहमति ने दोनों पुरुषों के बीच टकराव को हवा दी.

अपराधी का इतिहास

पुलिस ने कहा कि आशु नबी करीम थाने का लिस्टेड बैड कैरेक्टर (बीसी) था और उसके पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड थे. आकाश के भी तीन पुराने आपराधिक मामले हैं. दोनों ही व्यक्ति पहले से पुलिस की नजर में थे, लेकिन किसी के खिलाफ सक्रिय वारंट नहीं थे. उनका इतिहास जांच के दायरे में है. पुलिस ने पुष्टि की कि शालिनी की मौत के समय वह प्रेग्नेंट थी. गर्भावस्था का सटीक चरण जांचाधीन है. अधिकारी मेडिकल टीम से फोरेंसिक जानकारी जुटा रहे हैं.

calender
20 October 2025, 10:11 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag