score Card

दिल्ली के स्कूलों में बम की धमकी से मचा हड़कंप, पुलिस ने शुरू किया जांच

आज सुबह दिल्ली के लक्ष्मी नगर, मयूर विहार और रोहिणी के कई स्कूलों में एक के बाद एक बम की धमकी भरे फोन आने शुरू हो गए. बच्चों की चीख-पुकार, टीचर्स का भाग-दौड़ करना और अभिभावकों के फोन घनघनाने लगे. स्कूलों को तुरंत खाली कराया गया और पूरे इलाके में पुलिस की गाड़ियां सायरन बजाती दौड़ने लगीं.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली एक बार फिर बम की धमकी भरी कॉल से दहल उठी, जब लक्ष्मी नगर, मयूर विहार और रोहिणी के कई स्कूलों को संदिग्ध फोन कॉल और ई-मेल भेजे गए. सुबह-सुबह मिली इन धमकियों ने छात्रों, अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन में अफरा-तफरी मचा दी. तुरंत सूचना पाकर दिल्ली पुलिस सक्रिय हो गई और सभी प्रभावित स्कूलों को खाली कराकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. हालांकि अब तक किसी भी स्कूल से कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है.

दिल्ली में पिछले कुछ महीनों से इस तरह की झूठी धमकियों का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे बच्चों की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं. पुलिस हर धमकी को गंभीरता से लेते हुए जांच कर रही है ताकि किसी भी तरह की चूक न हो. इस साल अब तक ऐसे करीब 150 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जो सुरक्षा एजेंसियों के लिए चिंता का विषय बन चुके हैं.

कैसे मिली धमकियां:-  कॉल या ईमेल 

दिल्ली के कई स्कूलों को धमकियां फोन कॉल और ईमेल के जरिए मिलीं. पुलिस के मुताबिक अधिकतर धमकियां निराधार साबित हुई हैं, लेकिन ऐहतियातन सभी स्कूलों को खाली कराया गया और विस्तृत तलाशी अभियान चलाया गया.

जुलाई 2025: तीन दिन में 9 स्कूल और एक कॉलेज बना निशाना

14 से 16 जुलाई 2025 के बीच राजधानी में लगातार तीन दिनों तक बम धमकी से दहशत का माहौल रहा.

इन संस्थानों को धमकी मिली:- 

  • सेंट थॉमस (द्वारका)

  • वसंत वैली (वसंत कुंज)

  • मदर्स इंटरनेशनल (हौज खास)

  • रिचमंड ग्लोबल (पश्चिम विहार)

  • सरदार पटेल विद्यालय (लोदी एस्टेट)

  • सेंट स्टीफंस कॉलेज

  • जांच के दौरान सभी जगह कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला.

  • 18 जुलाई 2025: 20 से 45 स्कूलों को धमकी, दिल्ली में मचा हड़कंप

इस दिन राजधानी का बड़ा हिस्सा पैनिक मोड में आ गया, जब विभिन्न इलाकों के 20 से 45 स्कूलों को धमकी भरे ईमेल मिले. इनमें शामिल थे:-

  • मैक्सफोर्ट जूनियर, पीतमपुरा

  • गुरु नानक, पीतमपुरा

  • जीडी गोयनका, द्वारका

  • दिल्ली पब्लिक स्कूल, रोहिणी

  • हेरिटेज पब्लिक, रोहिणी

  • समरफील्ड इंटरनेशनल, दक्षिण दिल्ली

18 अगस्त 2025: 32 स्कूलों को सुबह-सुबह धमकी भरे कॉल

सुबह 7:30 बजे से दोपहर तक लगातार धमकी भरे कॉल आते रहे. प्रभावित स्कूलों में प्रमुख थे:-

  • दिल्ली पब्लिक स्कूल (द्वारका)

  • बीजीएस इंटरनेशनल (द्वारका)

  • श्री वेंकटेश्वर (द्वारका)

  • ग्लोबल स्कूल (द्वारका)

  • छात्रों को तुरंत घर भेज दिया गया.

  • 20 अगस्त 2025: 50 से ज्यादा स्कूल बने टारगेट

सुबह 7:40 बजे से धमकी आने का सिलसिला शुरू हुआ. मुख्य स्कूल:-

  • राहुल मॉडल (द्वारका)

  • मैक्सफोर्ट (द्वारका)

  • एसकेवी (मालवीय नगर)

  • आंध्रा स्कूल (प्रसाद नगर)

  • 21 अगस्त 2025: फिर 5-6 स्कूलों में कोहराम

  • सुबह 6:35 से 7:48 बजे के बीच फिर से धमकी ईमेल और कॉल आए. प्रभावित संस्थान—

  • आंध्रा एजुकेशन सोसाइटी (प्रसाद नगर)

  • बीजीएस इंटरनेशनल (द्वारका सेक्टर-5)

  • राव मन सिंह (नजफगढ़)

दिल्ली पुलिस की अपील

पुलिस का कहना है कि अधिकतर धमकियां फर्जी रही हैं, लेकिन किसी भी स्थिति में लापरवाही नहीं बरती जाएगी. साइबर सेल इन ईमेल और कॉल के स्रोत का पता लगाने में जुटी है.

calender
10 December 2025, 12:00 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag