Delhi Crime: नांगलोई में जीजा ने की साले की गला रेतकर हत्या, परिजनों में मचा कोहराम

Delhi Crime: दिल्ली के नांगलोई में जीजी ने अपने साले की जान ले ली।आरोपी साले को किसी बहाने से अपने साथ लेकर गया था, जहां उसने साले की गला रेतकर हत्या की।

Shweta Bharti
Edited By: Shweta Bharti

हाइलाइट

  • यह घटना दिल्ली की है जहां पर एक शख्स ने अपने साले की गला रेतकर हत्या कर दी और वहां से मौके पर फरार हो गया।

Delhi Crime Name: यह घटना दिल्ली की है जहां पर एक शख्स ने अपने साले की गला रेतकर हत्या कर दी और वहां से मौके पर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि आरोपी जीजा साले को किसी बहाने से लेकर अपने साथ आया था। जहां पर उसने शख्स की बड़ी बेहरमी के साथ हत्या कर दी। हालांकि परिजनों का कहना है कुछ दिनों पहले जीजी और साले में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, लेकिन उस समय सब कुछ ठीक था।

घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी जीजा वहां से तुरंत फरार हो गया। मृतक के परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामले को दर्ज किया है।जब आरोपी बहाने से साले को लेकर किसी पार्क में पहुंचा तो साले विकास की चाकू से गला रेतकर हत्या कर डाली।

पुलिस ने बताया है कि मृतक बिहार का निवासी था जो की नांगलोई रेलवे स्टेशन के पास खुबराम पार्क में अपने परिवार के साथ रहता था। विकास ने यूट्यूब पर कई गानों की वीडियों भी बना रखी है।पुलिस ने बताया कि दोपहर करीब डेढ़ बजे नांगोलोई रेलवे स्टेशन के पास एक पार्क में युवक की गला रेतकर हत्या करने की जानकारी मिली है।

जब पुलिस ने इस मामले की सूचना परिजनों को दी तो परिजानों में कोहराम मच गया। जिससे मृतक के पिता ने अपने दामाद पंकज राणा पर बेटे की हत्या करने का आरोप लगाया। साथ ही पुलिस को आरोपी को पकड़ने को कहा। पिता का कहना है कि आरोपी विकास को किसी बहाने से अपने साथ लेकर गया था।

जब बेटे के पिता ने फोन किया तो बेटे ने कहा, हम 10 मिनट पर घर आ रहे हैं। काफी समय के बाद जब बेटा घर नहीं लौटा तो पिता ने अपने दूसरे छोटे बेटे को तलाशने करे लिए बाहर भेज दिया।जहां उसने पार्क में विकास शव देखा जिसे दिख वह हैरान रह गया और पुलिस की तुरंत जानकारी दी।

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag