दिल्ली MCD उपचुनाव रिजल्ट आज: 12 वार्डों में काउंटिंग शुरू, दोपहर तक आएंगे नतीजे
चुनाव आयोग (SEC) ने बड़ा ऐलान किया है – इस बार वोटों की गिनती में कोई चूक नहीं होगी! सभी काउंटिंग सेंटरों को पूरी तरह से दुरुस्त कर दिया गया है। मजबूत सुरक्षा व्यवस्था, हाई-टेक निगरानी कैमरे और हर जरूरी सुविधा के साथ ये केंद्र अब पूरी तरह तैयार हैं।

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के 12 वार्डों में हुए उपचुनावों का परिणाम आज घोषित किया जाएगा. 30 नवंबर को संपन्न हुई वोटिंग के बाद बुधवार सुबह से कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना शुरू हो चुकी है. कुल 51 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में बंद है, जिनका फैसला कुछ घंटों में सामने आ जाएगा.
राज्य चुनाव आयोग (SEC) ने मतगणना के लिए शहर में 10 केंद्र स्थापित किए हैं. अनुमान है कि दोपहर तक सभी वार्डों के नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे. इस बार करीब 40% मतदान दर्ज हुआ, जबकि 2022 के एमसीडी चुनावों में 50.47% मतदान हुआ था. उपचुनाव में कुल 51 उम्मीदवारों में 26 महिलाएं शामिल थीं, जिनमें भाजपा की 8, आप की 6 और कांग्रेस की 5 महिला उम्मीदवार मैदान में उतरी थीं.
12 वार्डों में मतगणना जारी, दोपहर तक आएंगे परिणाम
दिल्ली के 12 वार्डों के उपचुनावों के नतीजों का आज इंतज़ार खत्म होने वाला है. सुबह मतगणना शुरू होते ही राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है. भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच कई वार्डों में सीधी टक्कर देखने को मिली है. अब देखना यह है कि कौन-सी पार्टी कितनी सीटों पर बढ़त बनाती है.
51 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज
इन उपचुनावों में 51 उम्मीदवार मैदान में थे, जिनमें बड़ी संख्या में महिला प्रत्याशी भी शामिल थीं. अब मतगणना के साथ ही यह तय हो जाएगा कि दिल्ली के इन वार्डों में जनता ने किसे चुना है. शुरुआती रुझान कुछ ही समय में सामने आने की उम्मीद है.


