Delhi Weather: दिल्ली में लगातार बढ़ रही ठंड, नीचे गिर रहे पारे के बीच बारिश का अलर्ट

Delhi Weather: मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि, आने वाले सोमवार को बारिश होने की आशंका है.

Tahir Kamran
Edited By: Tahir Kamran

हाइलाइट

  • हवा में नमी का स्तर 98 से 49 प्रतिशत रिकॉर्ड किया गया है. 
  • शनिवार की सुबह वातावरण में कोहरा के साथ धुंध और दिन में हल्की धूप दिखेगी.

Delhi Weather: राजधानी दिल्ली में हर दिन मौसम का मिजाज बदल रहा है, प्रत्येक दूसरे दिन न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम हो रहा है. जिसके कारण बीते दिन अब तक की सबसे बड़ी ठंड रही. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से आने वाले तीन दिन तक आकाश में बादल छाए रहने की संभावना है. 

 मौसम का हाल 

प्रदेश में सुबह हल्के कोहरे के साथ ठंड होगा, जबकि आज यानि शनिवार को अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने की आशंका है. इतना ही नहीं दो दिन बाद दिल्ली में सोमवार को हल्की बारिश हो सकती है. इसी बीच मौसम विभाग ने दिल्ली का अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस मापा है, जो सामान्य बताया जा रहा है. 

न्यूनतम तापमान 

दरअसल न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस नीचे है. जबकि एक दिन पहले दिल्ली का न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस मापा गया था. वहीं बीते शुक्रवार को न्यूनतम तापमान सबसे कम लोधी रोड में 9.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके साथ ही अधिकतम तापमान 26.1 डिग्री सेल्सियस मापा गया है. 

मौसम विभाग की चेतावनी 

मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि, आने वाले सोमवार को बारिश होने की आशंका है. जिसके कारण पारा और नीचे गिर सकता है, जबकि आज यानि शनिवार की सुबह वातावरण में कोहरा के साथ धुंध और दिन में हल्की धूप दिखेगी. बता दें कि दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 27.1 डिग्री सेल्सियस रहा किन्तु न्यूनतम तापमान सामान्य स्तर पर 9 डिग्री सेल्सियस मापा गया है. इतना ही नहीं हवा में नमी का स्तर 98 से 49 प्रतिशत रिकॉर्ड किया गया है. 


 

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag