दिल्ली के लाजपत नगर इलाके में लगी आग, मौके पर दमकल की 10 गाड़ियां पहुंचीं
दिल्ली के मशहूर लाजपत नगर के सेंट्रल मार्केट की दुकान में भीषण आग की खबर सामने निकल कर आ रहीं है। सोमवार दोपहर 3 मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई।

हाइलाइट
- लाजपत नगर के सेंट्रल मार्केट की दुकान में लगी भीषण आग, फायर की 10 गाड़ियां मौके पर
दिल्ली के मशहूर लाजपत नगर के सेंट्रल मार्केट की दुकान में भीषण आग की खबर सामने निकल कर आ रहीं है। सोमवार दोपहर 3 मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई। अधिकारियों के मुताबिक, उन्हें शाम करीब 4:10 बजे दुकान नंबर 16 के पास आग लगने की सूचना मिली। कुल 10 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
दिल्ली: लाजपत नगर इलाके के सेंट्रल मार्केट में एक दुकान में आग लगी। दमकल की 10 गाडिय़ों को मौके पर भेजा गया है।
(तस्वीर सोर्स: दिल्ली फायर सर्विस) pic.twitter.com/SCFXG9unzN— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 29, 2023
अधिकारियों ने कहा, "आग एक कपड़े की दुकान में लगी और पहली और दूसरी मंजिल पर करीब 100 वर्ग गज में फैल गई।" इस घटना में अभी तक किसी भी प्रकार के हताहत होने की जानकारी नहीं है।
बता दें कि इससे पहले 21 मई को पश्चिमी दिल्ली के मोती नगर में एक सिनेमा हॉल में आग लग गई। अधिकारियों के मुताबिक, यह घटना फन सिनेमा ऑडिटोरियम नंबर 3 में हॉलीवुड फिल्म 'गार्डियंस ऑफ द गैलेक्सी वॉल्यूम 3' की स्क्रीनिंग के दौरान हुई। उन्होंने कहा कि घटना के समय थियेटर में मौजूद सभी 67 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया।


