दिल्ली सरकार के आधिकारी के बलात्कार मामले पर हरीश रावत ने दी अपनी प्रतिक्रिया

दिल्ली सरकार का आधिकारिक बलात्कार मामले पर अब उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने दी अपनी प्रतिक्रिया

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

दिल्ली सरकार के एक सीनियर अधिकारी को अपने दोस्त की 17 साल की बेटी के रेप के मामले में हिरासत में लिया गया है. इस मामले में अधिकारी की पत्नी को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है. इस पर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बयान दिया है. 

दिल्ली में हुए नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म पर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि "दिल्ली में रेप का मामला निंदनीय है. जिस अधिकारी को संरक्षण दिया जाना चाहिए था, उसे नाबालिग के साथ ऐसा अपराध करने पर समाज स्वीकार नहीं कर सकता. पुलिस को उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए."

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि, ''स्वामी प्रसाद मौर्य जी के बयान से आप दुखी हो सकते हैं और उसकी आलोचना भी कर सकते हैं. लेकिन उन पर जूते फेंकना या उनके कार्यक्रम को खराब करना ठीक नहीं है. स्वामी प्रसाद मौर्य की इस बयान पर आलोचना होनी चाहिए'' बयान, लेकिन लोकतंत्र में उन्हें अपनी बात कहने का अधिकार है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag