बोनट पर 3 km तक लटका रहा शख्स, दिल्ली की सड़कों पर दौड़ती रही गाड़ी

बीती रात करीब 11 बजे आश्रम चौक से निजामुद्दीन दरगाह की ओर आ रही एक कार बोनट पर लटके एक शख्स को लेकर करीब 2-3 किलोमीटर तक चली।

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यह एक चालक शख्स को बोनट पर लटका दिल्ली की सड़कों पर तीन किलोमीटर तक कार दौड़ाता रहा। मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि बीती रात करीब 11 बजे आश्रम चौक से निजामुद्दीन दरगाह की ओर आ रही एक कार बोनट पर लटके एक शख्स को लेकर करीब 2-3 किलोमीटर तक चली।

पीड़ित चेतन ने कहा कि "मैं ड्राइवर का काम करता हूं, मैं एक यात्री को छोड़ कर लौट रहा था। जब मैं आश्रम के पास पहुंचा, तो एक कार ने मेरी कार को तीन बार छुआ, फिर मैं अपनी कार से बाहर आया और उनकी कार के सामने खड़ा हो गया। जिसके बाद वह गाड़ी चलाने लगा।" कार, ​​मैं बोनट पर लटक गया और वह मुझे आश्रम चौक से निजामुद्दीन तक बोनट पर लटके हुए चलाता रहा। मैं उसे रुकने के लिए कहता रहा, लेकिन वह नहीं रुका। वह व्यक्ति पूरी तरह से नशे में था। रास्ते में, मैंने एक पीसीआर देखा खड़े होकर, उन्होंने कार रोकने तक हमारा पीछा किया।


आरोपी रामचंद कुमार ने कहा "मेरी कार उनकी कार को छू भी नहीं पाई थी, मैं गाड़ी चला रहा था तभी वो जानबूझकर मेरी कार के बोनट पर कूद गए. मैंने उसे नीचे उतरने को कहा लेकिन उसने नहीं सुना। मैंने फिर अपनी कार रोक दी और उससे पूछा कि भाई साहब आप ये क्या कर रहे हो?" 
 

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag