दिल्ली के रिठाला में फैक्ट्री में भीषण आग, 4 लोगों की मौत, कई घायल
दिल्ली के रिठाला में शुक्रवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक फैक्ट्री में अचानक भीषण आग भड़क उठी. आग इतनी तेजी से फैली कि चार मजदूरों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और मौके पर दमकल की कई गाड़ियां राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं.

दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-5 स्थित रिठाला इलाके में मंगलवार की शाम एक बहुमंजिला फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. इस दर्दनाक हादसे में अब तक 4 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं. शाम 7:25 बजे रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास से उठता धुएं का गुबार पूरे इलाके में फैल गया.
दमकल विभाग को सूचना मिलते ही 16 दमकल गाड़ियों को मौके पर रवाना किया गया. आग इतनी भीषण थी कि आसमान में काले धुएं की चादर लहराने लगी. मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड और बचाव दल ने राहत कार्य शुरू किया, जो अभी भी जारी है.
मौके पर पहुंचे दमकलकर्मी
दिल्ली अग्निशमन सेवा (DFS) के प्रमुख अतुल गर्ग ने बताया कि आग लगने की सूचना शाम करीब 7.25 बजे मिली, जिसके तुरंत बाद दमकल की 16 गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया. उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने की कोशिशें लगातार जारी हैं और बचाव कार्य प्राथमिकता पर है.
फैक्ट्री बनी हादसे की वजह
घटना स्थल एक घनी आबादी वाले क्षेत्र में स्थित है, जहां कई फैक्ट्रियां नियमों को ताक पर रखकर चलाई जा रही हैं. ऐसे में यह सवाल उठता है कि आखिर इन अवैध इकाइयों को किसकी शह पर संचालन की इजाजत दी जाती है. दमकल कर्मियों को आग बुझाने में दिक्कत हो रही थी, जिस कारण फैक्ट्री की दीवार को जेसीबी मशीन की मदद से तोड़ा गया ताकि अंदर से पानी डालकर आग को नियंत्रित किया जा सके.
4 लोगों की मौत
फैक्ट्री में लगी आग में अब तक 4 लोगों की जान जा चुकी है. दमकल विभाग ने शवों को बाहर निकाला और घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतकों की पहचान और हादसे के समय उनकी स्थिति को लेकर जांच जारी है. अब तक आग लगने की असली वजह सामने नहीं आई है. हालांकि, दमकल विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम मामले की जांच कर रही है.
फैक्ट्री के संचालन पर उठे सवाल
इस भीषण हादसे ने फिर से एक बार सवाल खड़े कर दिए हैं कि दिल्ली जैसे बड़े महानगरों में अवैध फैक्ट्रियों को किस तरह से संचालन की छूट दी जाती है और प्रशासन की आंखों के सामने जानलेवा घटनाएं कैसे होती रहती हैं.


