score Card

5 दिन में 75 करोड़ पार! आमिर खान की 'सितारे जमीन पर’ का बॉक्स ऑफिस पर धमाल, अक्षय-सलमान-सनी को छोड़ा पीछे

आमिर खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ ने रिलीज़ होते ही दर्शकों का दिल जीत लिया है. पहले तीन दिन जबरदस्त कमाई करने के बाद सोमवार को भले ही थोड़ी गिरावट आई थी, लेकिन मंगलवार को फिल्म ने दोबारा रफ्तार पकड़ ली. पांचवें दिन की कमाई से साफ है कि फिल्म ने खुद को बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से खड़ा कर लिया है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

पहले तीन दिन की बंपर ओपनिंग के बाद, सोमवार को आमिर खान की 'सितारे ज़मीन पर' की कमाई में गिरावट देखी गई थी. लेकिन मंगलवार को फिल्म ने एक बार फिर से खुद को संभालते हुए सभी को चौंका दिया. पांचवें दिन की कमाई देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि आमिर खान की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत पकड़ बना ली है.

90 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म अब भारत में ही अपने बजट के बेहद करीब पहुंच गई है. वहीं वर्ल्डवाइड आंकड़े तो पहले ही फिल्म को ‘हिट’ घोषित कर चुके हैं. कहानी, इमोशंस और स्टार पॉवर का जबरदस्त कॉम्बिनेशन इस फिल्म को बाकी सितारों की हालिया फिल्मों से कहीं आगे ले गया है.

5वें दिन 'सितारे जमीन पर' की कमाई 

'सितारे ज़मीन पर' के लिए मंगलवार का दिन बेहद अहम था. चौथे दिन की गिरावट के बाद फिल्म की परफॉर्मेंस पर सबकी निगाहें थीं. लेकिन फिल्म ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया. सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, आमिर की इस फिल्म ने भारत में मंगलवार को 8.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया. ये आंकड़ा चौथे दिन की कमाई के बराबर है, जब फिल्म ने 8.5 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. इस तरह पांचवें दिन तक फिल्म का कुल कलेक्शन 75.15 करोड़ रुपये हो गया है.

वर्ल्डवाइड कलेक्शन में बना ली मजबूत पकड़

90 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने चार दिन में ही दुनियाभर से 110 करोड़ रुपये कमा लिए थे. इससे ये साफ हो गया कि फिल्म वर्ल्डवाइड हिट हो चुकी है. भारत में जहां इसका ग्रॉस कलेक्शन करीब 80 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है, वहीं ओवरसीज से 30 करोड़ रुपये का शानदार आंकड़ा जुड़ चुका है.

इन स्टार को पीछे छोड़ गए ‘सितारे’

जहां आमिर खान की 'सितारे ज़मीन पर' ने पहले मंगलवार को 8.5 करोड़ की कमाई की, वहीं बाकी स्टार्स की फिल्में इस रेस में पिछड़ गई. अक्षय कुमार की 'केसरी चैप्टर 2' को भले ही अच्छा रिस्पॉन्स मिला हो, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म पहले मंगलवार को सिर्फ 5 करोड़ रुपये ही कमा पाई. सलमान खान की 'किसी का भाई किसी की जान' भी बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई और इसका पहले मंगलवार का कलेक्शन करीब 6 करोड़ रुपये रहा.

सनी देओल की 'जाट' को भले दर्शकों ने प्यार दिया, लेकिन इसकी पांचवें दिन की कमाई भी 6 करोड़ रुपये के आसपास ही रही. इनके मुकाबले, आमिर खान की ‘सितारे ज़मीन पर’ ने न सिर्फ भावनाओं से भरपूर कहानी दी है, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी कमाई के मामले में एक नई मिसाल कायम की है. फिल्म की हर फ्रेम, हर सीन को परफेक्शन से सजाया गया है – यही आमिर खान की खासियत है.

आमिर की फिल्म ने क्यों मचाया तहलका?

'सितारे ज़मीन पर' सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि इमोशंस की वो राइड है जो आपको हंसाने के साथ-साथ रुला भी देती है. जैसा कि फिल्म की एक लाइन कहती है: “किसी के लिए सबकुछ भी कुछ नहीं, तो किसी के लिए कुछ भी नहीं ही सबकुछ है.”
यही संदेश दर्शकों के दिल को छू गया है, और शायद यही वजह है कि फिल्म हर बीतते दिन के साथ और भी मजबूत होती जा रही है.

calender
25 June 2025, 09:34 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag