शहीद दिवस पर दिल्ली में ट्रैफिक अलर्ट! राजघाट कार्यक्रम के चलते रूट डायवर्जन, इन सड़कों पर होगा बदलाव

शहीद दिवस पर राजघाट में आयोजित कार्यक्रम के कारण दिल्ली में सुबह 9 से 12 बजे तक कई प्रमुख मार्गों पर यातायात प्रभावित रहेगा. पुलिस ने रूट डायवर्जन लागू करने और सार्वजनिक परिवहन इस्तेमाल करने की सलाह दी है.

Shraddha Mishra

नई दिल्ली: शहीद दिवस के अवसर पर राजघाट स्थित महात्मा गांधी स्मृति स्थल पर एक आधिकारिक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसमें कई बड़े और गणमान्य व्यक्तियों के शामिल होने की संभावना है. इस आयोजन के चलते कई जगाहों पर यातायात प्रभावित हो सकता है. इस आयोजन को देखते हुए यातायात पुलिस ने यात्रियों के लिए सलाह भी जारी की है. 

दिल्ली यातायात पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस आयोजन के कारण सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है और इसका सीधा असर यातायात व्यवस्था पर पड़ने वाला है. गणमान्य व्यक्तियों की आवाजाही के लिए कई प्रमुख चौराहों पर यातायात मार्ग परिवर्तन लागू किया जा सकता है. दिल्ली यातायात पुलिस ने यात्रियों को पहले से तैयारी करने और वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करने की सलाह दी है. 

किन इलाकों में बदलेगा यातायात

यातायात पुलिस के अनुसार, शुक्रवार सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आवश्यकता के अनुसार कई प्रमुख चौराहों और सड़कों पर मार्ग परिवर्तन या यातायात प्रतिबंध लागू किए जा सकते हैं. वीवीआईपी मूवमेंट और सुरक्षा जरूरतों को देखते हुए यह बदलाव किए जाएंगे. जिन प्रमुख स्थानों पर यातायात प्रभावित हो सकता है वो हैं:
आईटीओ चौक

दिल्ली गेट
गुरु नानक चौक
शांतिवन चौक
राजघाट डीटीसी डिपो
आईपी फ्लाईओवर

इन सड़कों पर लग सकते हैं प्रतिबंध

पुलिस ने बताया कि आवश्यकता पड़ने पर इन सड़कों और उनके आसपास के क्षेत्रों में यातायात नियम बदले जा सकते हैं या इन मार्गों को अस्थायी रूप से बंद किए जा सकते हैं:
आईटीओ चौक से दिल्ली गेट तक बीएसजेड मार्ग
शांतिवन चौक से आईपी फ्लाईओवर
आसफ अली रोड (दिल्ली गेट से एनएस मार्ग तक)
शांतिवन चौक से निशाद राज मार्ग
गुरु नानक चौक से रणजीत सिंह फ्लाईओवर
राजघाट डीटीसी डिपो से रिंग रोड बाईपास

यात्रियों के लिए पुलिस की सलाह

यातायात पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि वे निजी वाहनों की बजाय सार्वजनिक परिवहन का अधिक से अधिक इस्तेमाल करें, ताकि सड़कों पर भीड़ कम हो सके. साथ ही, केवल तय पार्किंग स्थलों का उपयोग करने और सड़क किनारे वाहन खड़े न करने की सलाह दी गई है, क्योंकि इससे सामान्य यातायात बाधित होता है. इसके अलावा, सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने यह भी कहा है कि अगर किसी को कोई संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु असामान्य स्थिति में दिखाई दे, तो तुरंत आपातकालीन नंबर 112 पर सूचना दें.

क्या है शहीद दिवस

30 जनवरी को पूरे देश में शहीद दिवस, जिसे सर्वोदय दिवस भी कहा जाता है, मनाया जाता है. यह दिन उन सभी वीर सपूतों को श्रद्धांजलि देने के लिए समर्पित है जिन्होंने देश की आज़ादी के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए. यह दिन खासतौर पर महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के रूप में जाना जाता है.

1948 में इसी दिन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की दिल्ली स्थित बिरला हाउस (गांधी स्मृति) में शाम की प्रार्थना सभा के दौरान हत्या कर दी गई थी. गांधीजी ने भारत की आज़ादी के संघर्ष में अहिंसा और शांति का मार्ग अपनाया और पूरी दुनिया को सत्य और सहनशीलता का संदेश दिया. उनकी स्मृति में हर साल देशभर में कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं और उनकी विरासत को याद किया जाता है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag