सुबह-सुबह भूकंप के तेज झटकों से हिला दिल्ली-NCR, 4.0 तीव्रता के साथ महसूस किए गए झटके

Earthquake: सोमवार सुबह दिल्ली-एनसीआर में रिक्टर पैमाने पर 4.0 तीव्रता का भूकंप आया, जिसका केंद्र 5 किलोमीटर की गहराई पर था. शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, भूकंप का केंद्र दिल्ली के पास बताया गया है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Earthquake: सोमवार सुबह दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर पैमाने पर भूंकप की तीव्रता 4.0 मापा गया है.  जिसका केंद्र 5 किलोमीटर की गहराई पर था. शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, भूकंप का केंद्र दिल्ली के पास बताया गया है.

कुछ सेकंड तक चले ये झटके इतने शक्तिशाली थे कि रिहायशी इलाकों में भी महसूस किए गए, जिससे घरो में सो रहे लोगों में डर का माहौल बन गया है. एहतियात के तौर पर कई लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. अभी तक किसी तरह के नुकसान या हताहत की कोई खबर नहीं है.

भूकंप का केंद्र दिल्ली में था

इस भूकंप का केंद्र दिल्ली में धरती के 5 किलोमीटर अंदर था. गहराई कम होने की वजह से झटके ज्यादा तेज महसूस हुए. नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और आसपास के इलाकों में भी लोग झटकों से सहम गए. हालांकि, राहत की बात यह है कि अभी तक किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं आई है.

कई सालों बाद महसूस किए गए तेज झटके

दिल्ली-एनसीआर में इतने तेज झटके कई सालों बाद महसूस किए गए हैं. आमतौर पर हल्के भूकंप आते रहते हैं, लेकिन इस बार के झटके रिहायशी इलाकों में भी अच्छी तरह महसूस किए गए. इसी कारण लोगों में दहशत फैल गई और कई लोग एहतियातन घरों से बाहर निकल गए.

calender
17 February 2025, 05:59 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag