ECI ने लोकतंत्र को धोखा दिया; लोकसभा चुनाव में धांधली के आरोपों पर बोले राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने चुनाव आयोग (ECI) पर सीधा हमला करते हुए कहा कि “ECI ने लोकतंत्र को धोखा दिया है”. राहुल गांधी ने दावा किया कि चुनाव में भारी धांधली हुई और भारत का चुनावी सिस्टम अब निष्पक्ष नहीं रहा.

कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शनिवार को एक बार फिर मोदी सरकार और भारत की चुनाव प्रक्रिया पर सीधा हमला बोला. उन्होंने 2024 के आम चुनाव को धांधली वाला करार देते हुए दावा किया कि देश की लोकतांत्रिक चुनाव प्रणाली अब पूरी तरह से खत्म हो चुकी है. राहुल गांधी का यह बयान दिल्ली में आयोजित वार्षिक लीगल कॉन्क्लेव 2025 के मंच से सामने आया, जहां उन्होंने कहा, हम आपको आने वाले कुछ दिनों में साबित कर देंगे कि लोकसभा चुनाव को कैसे रिग किया गया और कैसे वह रिग हुआ.
राहुल गांधी ने यह भी कहा कि अगर 15 सीटों पर गड़बड़ी नहीं हुई होती, तो नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री नहीं बन पाते. उनके मुताबिक यह चुनावी धांधली खुला और बंद मामला है और कांग्रेस के पास इसके ठोस प्रमाण मौजूद हैं. उन्होंने इस खुलासे को एटम बम की संज्ञा दी, जिससे चुनाव आयोग की साख पूरी तरह से हिल सकती है.
भारत का चुनावी सिस्टम मर चुका है- राहुल गांधी
वार्षिक लीगल कॉन्क्लेव के दौरान राहुल गांधी ने कहा, सच्चाई ये है कि भारत का चुनावी सिस्टम पहले ही मर चुका है. प्रधानमंत्री एक बहुत ही पतले बहुमत से प्रधानमंत्री बने हैं. अगर 15 सीटें रिग न हुई होतीं, तो वे प्रधानमंत्री नहीं होते. उन्होंने आगे कहा, हमारे पास पूरे सबूत हैं. हम दिखाएंगे कि यह चुनाव कैसे रिग किया गया. और यह कोई सामान्य बात नहीं है. यह ऐसा ‘एटम बम’ है, जो जब फटेगा, तो देश को पता चलेगा कि चुनाव आयोग वोट चोरी में शामिल रहा है.
चुनाव आयोग वोट चोरी में शामिल – गांधी
बिहार में एक विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम (SIR) को लेकर पत्रकारों से बातचीत में राहुल गांधी ने कहा, वोट चोरी हो रही है. हमारे पास इसके खुले और बंद मामले जैसे प्रमाण हैं. और मैं ये बात हल्के में नहीं कह रहा, मैं सौ फीसदी प्रमाण के साथ कह रहा हूं. जब हम यह प्रमाण सार्वजनिक करेंगे, तब पूरा देश देखेगा कि चुनाव आयोग कैसे वोट चोरी को अंजाम दे रहा है. और वह यह सब बीजेपी के लिए कर रहा है.
छह महीने की जांच में मिले विस्फोटक सबूत
राहुल गांधी ने कहा, हमें पहले शक था कि वोट चोरी हो रही है. लेकिन जब चुनाव आयोग ने हमारी कोई मदद नहीं की, तब हमने खुद जांच की. हमें छह महीने लगे. और जो मिला, वह एटम बम है. जब यह एटम बम फटेगा, तो आप देश में चुनाव आयोग को नहीं देखेंगे.
देशद्रोह के बराबर है चुनाव आयोग की भूमिका
कांग्रेस नेता ने चेतावनी दी कि चुनाव आयोग में जो अधिकारी इस गड़बड़ी में शामिल हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वे सेवानिवृत्त ही क्यों न हो चुके हों. उन्होंने कहा, जो भी चुनाव आयोग में ऊपर से नीचे तक इस खेल में शामिल है, हम उन्हें नहीं छोड़ेंगे. आप भारत के खिलाफ काम कर रहे हैं और यह देशद्रोह से कम नहीं है. आप जहां भी होंगे, हम आपको ढूंढ़ निकालेंगे.
चुनाव आयोग का पलटवार
राहुल गांधी के आरोपों पर चुनाव आयोग की ओर से भी तत्काल प्रतिक्रिया आई. आयोग ने उनके दावों को "बिल्कुल निराधार और गैर-जिम्मेदाराना" बताया. चुनाव आयोग ने अपने बयान में कहा, चुनाव आयोग रोज़ाना लगाए जा रहे इस तरह के निराधार आरोपों की उपेक्षा करता है और रोजाना मिल रही धमकियों के बावजूद सभी चुनाव अधिकारियों से अपेक्षा करता है कि वे निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से कार्य करें. इसके साथ ही आयोग ने यह भी स्पष्ट किया कि राहुल गांधी ने 12 जून को भेजे गए आधिकारिक संदेशों को नजरअंदाज किया और किसी भी उचित माध्यम से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई.


