score Card

एकनाथ शिंदे ने बीजेपी के साथ अनबन की बीच कर ली बड़ी तैयारी, दोबारा बनेंगे महाराष्ट्र के सीएम

महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर गरमा-गरमी बनी हुई है. ऐसे में महारष्ट्र के शिवसेना कोटे से मंत्री दादा भुसे ने एकनाथ शिंदे को लेकर एक बड़ी कही है. उन्होंने रैली के दौरान जनता को संबोधित करते हुए शिंदे की तारीफ की.

महारष्ट्र के शिवसेना कोटे से मंत्री दादा भुसे ने एक ऐसा बयान दिया है, जिसके कारण राजनीति गलियारों में एक बार फिर से अफरा-तफरी मच गया है. महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनाव करीब है, जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आता जा रहा है, वैसे-वैसे सत्तारूढ़ महायुति के दोनों दल यानी भाजपा और शिवसेना के बीच संबंधों में तनाव बढ़ता जा रहा है. 

इस तनाव के बीच दादा भुसे ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को लेकर एक ऐसी बात बोली है, जो इस तनाव के आग में घी डालने का काम करने वाली है.

एकनाथ शिंदे को लेकर दादा भुसे का बयान 

स्थानीय निकाय चुनाव के लिए दादा भुसे ने बुधवार को नंदुरबार में एक रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज भी अगर आप जनता लोगों से पूछा जाए कि आपके दिल में कौन सा मुख्यमंत्री है, तो जनता की तरफ से एक ही जवाब आएगा और वो है एकनाथ शिंदे. 

भुसे ने अपने संबोधन में कहा, 'चिंता मत कीजिए. जो किस्मत में लिखा है, हम फिर से एकनाथ शिंदे को महाराष्ट्र का नेतृत्व करते देखेंगे.' इतना ही नहीं दादा भुसे ने जनता के सामने ये भी दावा किया कि शिंदे एक ऐसे मुख्यमंत्री थे जो देर रात तक सभी से मिलते थे और दिन में 20-22 घंटे काम करते थे. 

एकनाथ शिंदे जैसा मुख्यमंत्री 

खबरों के मुताबिक, दादा भुसे ने ये भी कहा है कि महाराष्ट्र ने कभी एकनाथ शिंदे जैसा दुर्लभ मुख्यमंत्री नहीं देखा. उन्होंने ये भी कहा कि उपमुख्यमंत्री अजित पवार भी इस बात से सहमत है. उन्होंने खुद कहा है कि राज्य ने कभी शिंदे जैसा मुख्यमंत्री नहीं देखा, जिसने इतनी सारी अहम मंजूरियां दी हैं.

केंद्रीय नेतृत्व का दखल

दोनों दलों के बीच चल रहे तनाव के बीच केंद्रीय नेतृत्व ने भी दखल दिया है. बीजेपी के नेताओं को संयम बरतने की सलाह दी गई है. इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस मामले में बात की थी लेकिन इसके बावजूद मामला थम नहीं रहा है. 

एकनाथ शिंदे की शिवसेना भी बीजेपी लगातार हमलावर है और उनके नेताओं को खरीदने का आरोप लगा रही है. ऐसे में आने वाले दिन महाराष्ट्र की राजनीति के लिए अहम होने वाले हैं.

calender
28 November 2025, 12:37 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag