score Card

चुनाव आयोग और BJP ने मिलकर की ‘वोट चोरी...' राहुल गांधी का आरोप

कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर चुनाव आयोग और भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधते हुए उन्हें वोट चोरी का जिम्मेदार ठहराया है. शुक्रवार सुबह अपने एक्स (X) अकाउंट पर जारी एक वीडियो संदेश में उन्होंने कहा कि आयोग और बीजेपी ने मिलकर चुनावी प्रक्रिया में गड़बड़ी की है, जिसे उन्होंने संविधान और लोकतंत्र के खिलाफ गद्दारी करार दिया.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर चुनाव आयोग और भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. शुक्रवार सुबह अपने एक्स (X) अकाउंट पर जारी एक नए वीडियो में उन्होंने दावा किया कि चुनाव आयोग और बीजेपी ने मिलकर वोट चोरी की है. उन्होंने इसे .संविधान और लोकतंत्र के खिलाफ गद्दारी' करार दिया और कहा कि .वक्त बदलेगा, और गुनहगारों को सजा जरूर मिलेगी.'

इस वीडियो में राहुल गांधी ने उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनावों का हवाला देते हुए कहा कि चुनावी नतीजे जनभावना के विपरीत आए. साथ ही, उन्होंने बिहार में चल रही स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) प्रक्रिया को .संस्थागत चोरी' बताया और दावा किया कि यह BJP को फायदा पहुंचाने के लिए मतदाता सूची में फेरबदल है.

मेरा शब्द ही मेरी शपथ' –राहुल गांधी

चुनाव आयोग ने राहुल गांधी से उनके कथित सबूत शपथपूर्वक सौंपने को कहा था. इस पर उन्होंने कहा, मेरा शब्द ही मेरी शपथ है. मैंने जो कहा, सब सार्वजनिक रूप से कहा और चुनाव आयोग के आंकड़े भी दिए.' राहुल ने अपने आरोपों को मजबूत करने के लिए हजारों फर्जी वोटों के उदाहरण दिखाए, जिनमें एक ही पते पर बड़ी संख्या में पंजीकरण, बिना वास्तविक पते वाले मतदाता और एक व्यक्ति के नाम पर कई वोट शामिल हैं. उन्होंने कहा कि बेंगलुरु सेंट्रल लोकसभा सीट इसका एक स्पष्ट उदाहरण है.

1980 से चुनावी प्रक्रिया का अनुभव

वीडियो में राहुल गांधी ने बताया कि उनका जन्म एक राजनीतिक परिवार में हुआ और 1980 में वे अपनी बहन प्रियंका गांधी के साथ घर पर चुनावी पोस्टर तैयार किया करते थे. मुझे चुनावी प्रक्रिया—मतदान केंद्र, मतदाता सूची—सबकी गहरी समझ है,' उन्होंने कहा. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस को लंबे समय से शक था कि .जनभावना एक ओर होती है और नतीजे दूसरी ओर आते हैं.'

चुनावों के उदाहरण और आरोप

राहुल गांधी ने कहा कि 2022 के उत्तराखंड विधानसभा चुनाव और 2023 के मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ चुनाव में यह स्पष्ट दिखा. .मध्य प्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मैंने देखा कि बीजेपी के खिलाफ जबरदस्त माहौल था, फिर भी हमें 234 में से सिर्फ 65 सीटें मिली यह असंभव है,' उन्होंने आरोप लगाया.

बिहार की मतदाता सूची पर विवाद

राहुल ने विशेष रूप से बिहार में चल रही SIR प्रक्रिया पर सवाल उठाए, जो अक्टूबर-नवंबर में होने वाले चुनावों से पहले चल रही है. यह संस्थागत चोरी है. चुनाव आयोग साफ तौर पर बीजेपी की मदद करना चाहता है, मतदाता सूची को बदलकर,' उन्होंने कहा. राहुल ने यह भी बताया कि अब तक उन्होंने सिर्फ वोट जोड़े जाने की जांच की है, लेकिन आगे हटाए गए वोटों की भी पड़ताल करेंगे.

गरीब और वंचित तबके पर असर

SIR प्रक्रिया में नागरिकता प्रमाण समेत कई दस्तावेज मांगे जा रहे हैं, जिनकी उपलब्धता गरीब, दलित, पिछड़े और मुस्लिम समुदायों के पास नहीं होती. विपक्ष का आरोप है कि यह BJP का पिछवाड़े से नागरिकता छीनने का तरीका है. यह गद्दारी है. एक दिन आएगा जब हम आपको पकड़ेंगे,' राहुल गांधी ने चुनाव आयोग और उसके अधिकारियों को चेतावनी दी.

calender
08 August 2025, 01:29 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag