score Card

चुनाव आयोग शाम 4 बजे करेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस, बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का हो सकता है ऐलान

Bihar Assembly Elections 2025: भारतीय चुनाव आयोग सोमवार 6 अक्टूबर को बिहार विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर सकता है. रिपोर्ट के अनुसार, शाम चार बजे मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार विज्ञान भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

Bihar Assembly Elections 2025: भारत चुनाव आयोग (ईसीआई) आज शाम 4 बजे बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मतदान की तारीखें और शेड्यूल की आधिकारिक घोषणा करेगा. अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार चुनाव दो चरणों में आयोजित हो सकते हैं. मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने रविवार को पटना में प्रेस वार्ता के दौरान स्पष्ट किया कि आगामी विधानसभा चुनाव 22 नवंबर से पहले संपन्न हो जाएगा, क्योंकि वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल उसी दिन समाप्त हो रहा है.

आयोग का दौरा 

चुनाव आयोग ने 4 और 5 अक्टूबर को बिहार का दौरा किया. इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त ने राजनीतिक दलों, अधिकारियों, पुलिस और सिविल सोसाइटी से मुलाकात की. बैठक में कानून-व्यवस्था, मतदान केंद्रों की व्यवस्था और चुनावी व्यय की निगरानी पर चर्चा हुई. राजनीतिक दलों ने चरणों की संख्या और चुनाव के समय पर सुझाव दिए. आयोग ने छठ पूजा (18-28 अक्टूबर) और दिवाली का ध्यान रखते हुए शेड्यूल तैयार किया है. संभावना है कि मतदान छठ पूजा के बाद अक्टूबर-नवंबर के बीच होगा.

राजनीतिक दलों की मांग

राजनीतिक दलों ने आयोग से आग्रह किया है कि चुनाव छठ पर्व के तुरंत बाद कराए जाएं. इसके पीछे यह तर्क है कि त्योहार के समय बड़ी संख्या में लोग अपने घर लौटते हैं, जिससे मतदाता भागीदारी बढ़ेगी. इस तरह, चुनाव में अधिक से अधिक लोग हिस्सा ले पाएंगे और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूती मिलेगी.

पिछला चुनाव 

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में तीन चरणों में मतदान हुआ था. उस समय 243 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान आयोजित किया गया. चुनाव परिणाम के बाद राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने राज्य में सरकार बनाई और नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने. अगस्त 2022 में जद(यू) ने राजग से नाता तोड़कर राजद के नेतृत्व वाले महागठबंधन के साथ सरकार बनाई. इसके बाद जनवरी 2024 में, नीतीश कुमार की पार्टी ने महागठबंधन से नाता तोड़कर भाजपा के नेतृत्व वाले राजग के साथ फिर से सरकार बनाई.

चुनाव की महत्वपूर्ण तिथियां 

वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 22 नवंबर को समाप्त हो रहा है. इसके मद्देनजर, चुनाव आयोग ने मतदान की तारीखों और चरणों की योजना पहले से ही तैयार करनी शुरू कर दी है. आगामी चुनाव में कानून-व्यवस्था बनाए रखना, पारदर्शी मतदान और मतदाता सुरक्षा मुख्य प्राथमिकताएं होंगी. आयोग का लक्ष्य है कि बिहार में लोकतांत्रिक प्रक्रिया समय पर और प्रभावी रूप से संपन्न हो.

calender
06 October 2025, 09:51 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag