8वें वेतन आयोग की उम्मीद से लेकर गैस सिलेंडर तक! आज से ये 10 बड़े बदलाव, हर परिवार की जेब हिलेगी

1 जनवरी 2026 से आपके जीवन और जेब पर सीधा असर पड़ने वाले कुछ ऐसे नियम बदल रहे हैं, जिन्हें अनदेखा करना महंगा पड़ सकता है. तो आइए एक नजर डालते हैं इन महत्वपूर्ण बदलावों पर.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

नई दिल्ली: नए साल 2026 की दस्तक के साथ ही आम लोगों की जेब, सैलरी, टैक्स और रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़े कई अहम नियम बदल गए हैं. 1 जनवरी 2026 से लागू हुए ये बदलाव कर्मचारी, पेंशनर, किसान, लोन लेने वाले और टैक्सपेयर्स सभी को सीधे तौर पर प्रभावित करेंगे. कहीं राहत की उम्मीद है तो कहीं लापरवाही भारी पड़ सकती है.

अगर आपने समय रहते जरूरी काम पूरे नहीं किए, तो टैक्स रिटर्न फाइल करने से लेकर बैंकिंग सेवाओं और सरकारी योजनाओं तक में अड़चन आ सकती है. ऐसे में यह जानना बेहद जरूरी है कि नए साल में क्या बदला है और आपको किन बातों का खास ध्यान रखना चाहिए.

PAN आधार लिंक नहीं किया तो अटकेंगे काम

सरकार ने साफ कर दिया है कि 31 दिसंबर 2025 तक PAN को आधार से लिंक कराना अनिवार्य था. तय तारीख तक लिंकिंग नहीं कराने वालों का PAN 1 जनवरी 2026 से इनऑपरेटिव हो गया है. ऐसे लोग न तो ITR फाइल कर पाएंगे, न टैक्स रिफंड मिलेगा और न ही कई बैंकिंग व सरकारी सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे. बाद में लिंक कराने पर 1000 रुपये का जुर्माना भी देना पड़ सकता है.

LPG, पेट्रोल और डीजल के दामों में बदलाव

हर महीने की तरह नए साल के पहले दिन LPG सिलेंडर के नए रेट जारी किए गए हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में नरमी के चलते 30 से 40 रुपये तक की कटौती की उम्मीद जताई जा रही है. पेट्रोल-डीजल और एविएशन फ्यूल के दामों में बदलाव का असर सफर और घरेलू बजट पर पड़ेगा.

क्रेडिट स्कोर अब तेजी से होगा अपडेट

2026 से क्रेडिट स्कोर सिस्टम में बड़ा बदलाव आया है. अब स्कोर महीने में एक बार नहीं, बल्कि हर हफ्ते अपडेट होगा. EMI समय पर चुकाने वालों को इसका तुरंत फायदा मिलेगा, जबकि एक दिन की देरी भी स्कोर पर जल्दी असर डालेगी. RBI के इस नए नियम से लोन सिस्टम में पारदर्शिता बढ़ेगी.

8वें वेतन आयोग से बढ़ सकती है सैलरी और पेंशन

केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए 2026 उम्मीदों भरा साल साबित हो सकता है. 7वें वेतन आयोग की अवधि खत्म होने के बाद 8वां वेतन आयोग प्रभावी माना जा रहा है. अनुमान है कि फिटमेंट फैक्टर 2.15 से 3.0 तक जा सकता है, जिससे बेसिक सैलरी में 20 से 35 फीसदी तक बढ़ोतरी संभव है. भले ही सिफारिशें बाद में लागू हों, लेकिन एरियर 1 जनवरी 2026 से मिलने की उम्मीद है.

इनकम टैक्स के नए फॉर्म और नियम

जनवरी 2026 से नए इनकम टैक्स फॉर्म आने की संभावना है, जिनमें बैंक ट्रांजेक्शन और खर्चों की ज्यादा जानकारी देनी होगी. प्री-फिल्ड डेटा बढ़ने से फाइलिंग आसान होगी, लेकिन गलती की गुंजाइश कम रहेगी. अप्रैल 2026 से नया इनकम टैक्स कानून लागू होने की भी तैयारी है.

बैंक ब्याज दरों और FD पर असर

जनवरी में बड़े बैंक अपनी ब्याज दरों की समीक्षा कर सकते हैं. FD और लोन रेट्स में बदलाव संभव है. निवेश या लोन लेने की योजना बना रहे लोगों के लिए यह महीना अहम हो सकता है.

किसानों के लिए फार्मर आईडी जरूरी

पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने वाले किसानों के लिए फार्मर आईडी अब कई राज्यों में अनिवार्य हो रही है. बिना इस आईडी के सालाना 6000 रुपये की किस्त अटक सकती है. किसानों को सलाह है कि जल्द से जल्द अपनी फार्मर आईडी बनवा लें.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag