विशाखापत्तनम बंदरगाह पर लगी भयंकर आग, मछली पकड़ने वाली 40 नावें जलकर हुईं राख, 30 करोड़ रूपये का नुकसान

Visakhapatnam Fishing harbour Fire: मछुआरों ने बताया कि उन्हें संदेह है कि अपराधियों ने ही नावों में आग लगाई है. वह आगे बताते हैं किसी पार्टी के द्वारा ही एक नाव में आग लगाई गई थी.

Poonam Chaudhary
Poonam Chaudhary

Visakhapatnam Fishing harbour Fire: विशाखापत्तनम के एक बंदरगाह पर बीती रात भीषग आग लगने से करीब 40 मछली पकड़ने वाली नावें जलकर पलक झपकते ही राख हो गईं. 

30 करोंड़ रूपये का नुकसान

मछुआरों ने बताया कि उन्हें संदेह है कि अपराधियों ने ही नावों में आग लगाई है. वह आगे बताते हैं किसी पार्टी के द्वारा ही एक नाव में आग लगाई गई थी. इस हादसे में 30 करोड़ रूपये का भारी नुकसान बताया जा रहा है. 

ये आग एक नाव से होते हुए बाकी की अन्य नावों से फैलकर विकराल रूप लेने लगी और धीरे - धीरे 40 नावें पलक झपकते ही राख बन गईं. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और जैसे - तैसे आग को काबू में किया. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है और आगे की जांच कर रही है. 

पुलिस और अग्निशमन दल ने की जांच शुरू

घटना की जानकारी देते हुए DSP आनंद रेड्डी ने बताया कि मछली पकड़ने वाली बंदरगाह पर खड़ी पहले एक नाव में आग लग गई जिसके बाद फिर आधी रात तक अन्य फाइबर नावों में ये आग फैल गई.

घटना की जानाकारी के बाद दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया लेकिन जब तक कई नावें राख हो चुकी थीं. घटना में किसी के हताहत या घायल होने की सूचना नहीं है. पुलिस और अग्निशमन दल इस मामले की जांच कर रही है. 

calender
20 November 2023, 10:27 AM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो