score Card

बाबरी मस्जिद की नींव के नाम पर लाखों की भीड़, कोर्ट की राहत पर सत्ता की चुप्पी-अगर हालात बिगड़े तो जिम्मेदार कौन

कलकत्ता हाई कोर्ट के फैसले के बाद, हुमायूं कबीर मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा इलाके में बाबरी मस्जिद की नींव रखने वाले हैं। हुमायूं ने ऐलान किया था कि वह शनिवार को नींव रखेंगे और इस कार्यक्रम में लाखों लोग शामिल होंगे। नींव रखने के कार्यक्रम से पहले इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। शुक्रवार रात से ही पूरे इलाके को हाई-सिक्योरिटी ज़ोन घोषित कर दिया गया है, जिसमें पुलिस, रिज़र्व आर्मी (RAF) और बॉर्डर सिक्योरिटी फ़ोर्स (BSF) तैनात हैं।

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

पश्चिम बंगाल:कलकत्ता हाई कोर्ट के फैसले से मिली राहत के बाद हुमायुं कबीर मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा इलाक़े में बाबरी मस्जिद की नींव रखने को तैयार है.हुमायुं ने ऐलान किया था की वे शानिवार को मस्जिद की नींव रखेंगे और इस कार्यक्रम में लाखो लोग शामिल होंगे.मस्जिद की नींव रखे जाने से पहले ही पुरे इलाके मे सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है.शुक्रवार रात से पुलिस ,RAF और BSF की तैनाती के बाद पुरे इलाके को हाई सिक्योरिटी जोन घोषित कर दिया है .

आज ही के दिन क्यों रखेंगे नींव 

हुमायुं ने नींव रखने की तारीख 6 दिसंबर को घोषित की . इसकी एक अहम् वजह ये है क्योंकि आज ही के दिन यानी 6 दिसंबर 1992 में हज़ारो की संख्या में लोग अयोध्या में जमा हुए थे . भीड़ ने आक्रामक रूप लेते हुए बाबरी मस्जिद पर चढ़ाई कर दी और एक एक कर मस्जिद का ढांचा ध्वस्त कर दिया . जिसके बाद देश भर में सांप्रदायिक तनाव और हिंसा फैल गई . 

कार्यक्रम की तैयारियां ज़ोरो पर 

हुमायूं ने नींव रखने के दिन को ऐतिहासिक बताते हुए दावा किया की मोरादीघी के पास इलाके में 3 लाख लोगो की भीड़ जुटेगी.जिसमे अलग अलग राज्यों के धार्मिक नेता शामिल होंगे.कार्यक्रम के लिए सऊदी से दो क़ाज़ी विशेष काफिले में आएंगे.उनके अनुसार 7 कैटरिंग एजेंसियो को शाही बिरयानी बनाने का ज़िम्मा सौंपा गया है . अतिथियों के साथ साथ स्थानीय लोगो के लिए भी विशेष इंतज़ाम किये जा रहे है.कबीर के अनुसार इस पुरे कार्यक्रम में 60-70 लाख रूपए खर्च होने का अनुमान है. हुमायुं ने को प्रशासन को भी आश्वासन दिया है की कार्यक्रम शांतिपूर्वक संपन्न होगा और उनके स्वयंसेवक शांति व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस टीमों की मदद करेंगे. हलाकि प्रशासन ने उनके इस कार्यक्रम के लिए अनुमति नहीं दी है. वे कोर्ट के मिले आदेशों का पालन करते हुए राज्य में शान्ति व्यवस्था बांये रखने की पूरी कोशिश करेगी. 

राजयपाल ने की लोगो से अपील
 
पश्चिम बंगाल के राजपाल सी.वी.आनंद बोसे ने स्थानीय लोगो से शांति व्यवस्थ बनाये रखने की अपील की है. बोस ने x पर अपने ट्ववीट में लोगो शांति बनाये रखने ,  भड़काऊ बयान , और किसी राजनितिक उसवे का शिकार ने हो की अपील की. राजयपाल ने प्रशासन को शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए सारे जरुरी कदम उठाने के निर्देश दिए है. 

राज्यपाल ने लोक भवन को एक्सेस पॉइंट सेल बनाने के भी निर्देश दिए है जो 24x7 सक्रिय रहेगा.एक्सेस प्वाइंट सेल से  033-22001641, 9289010682, 9995251155, 9480813891 और ईमेल: osd2w.b.governor@gmail.com के माध्यम से संपर्क किया जा सकता है.लोग फ़ोन और ईमेल के माध्यम से किसी भी अप्रिय स्थिति या घटना की शिकायत कर सकते है.राजयपाल खुद इस मामले की पसर नज़र बांये राखेरेंगे.

calender
06 December 2025, 10:59 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag