score Card

'दूल्हा भाई' से 'भीखमंगा' से लेकर 'जोकर्स' तक, पांच बार जब पहलगाम हमले के बाद ओवैसी ने पाकिस्तान को सुनाई खरी-खोटी

एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान पर आतंकवाद फैलाने, मनी लॉन्ड्रिंग, धार्मिक आधार पर हत्याओं और IMF कर्ज पर निर्भरता को लेकर तीखा हमला किया. उन्होंने पाक सेना, इस्लाम की राजनीति और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत के रुख को लेकर भी स्पष्ट राय रखी. ओवैसी ने पाकिस्तान को FATF की ग्रे लिस्ट में डालने की मांग की और भारत के मुस्लिमों की स्थिति बेहतर बताई.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

एआईएमआईएम के प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ तीखा रुख अपनाया है. 22 अप्रैल को हुए इस हमले में 26 निर्दोष लोग मारे गए थे. ओवैसी ने इस्लामाबाद पर भारत में आतंकवाद को बढ़ावा देने और सीमापार आतंकी गतिविधियों को प्रायोजित करने का आरोप लगाया. उन्होंने इस हमले की नृशंसता पर रोष जताया और बताया कि आतंकवादियों ने पीड़ितों की धार्मिक पहचान के आधार पर पहले उन्हें अलग किया, फिर उनकी हत्या की. ओवैसी ने इस मानसिकता और कार्यशैली की तुलना खतरनाक आतंकी संगठन आईएसआईएस से की.

‘पाकिस्तान का दूल्हा भाई’ बनने की चुटकी

हैदराबाद में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब उन्हें बताया गया कि पाकिस्तानी सोशल मीडिया यूज़र्स उन्हें निशाना बना रहे हैं, तो ओवैसी ने मज़ाकिया अंदाज़ में प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, "अब मैं पाकिस्तान का दूल्हा भाई हूं. इतना बोलने वाला, इतना सुंदर इंसान और कौन दिखेगा उन्हें?" उन्होंने तंज करते हुए खुद को पाकिस्तान का 'राष्ट्रीय दूल्हा भाई' कहा और इस तरह आलोचना को हल्के-फुल्के अंदाज़ में लिया.

‘सरकारी भिखारी’ कहकर पाकिस्तान की आलोचना

ओवैसी ने पाकिस्तान की आर्थिक हालत पर भी सवाल उठाए और उसे अंतरराष्ट्रीय सहायता पर निर्भर रहने वाला देश बताया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने IMF से 1 अरब डॉलर का कर्ज लिया है, जिसे उन्होंने 'आधिकारिक भीख' कहा. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि IMF अब 'अंतरराष्ट्रीय उग्रवादी कोष' बन चुका है, और अमेरिका, जापान तथा जर्मनी जैसे देशों ने इस फैसले को मंजूरी देकर गलती की है. उनका कहना था कि पाकिस्तान न सिर्फ आर्थिक रूप से विफल हो चुका है, बल्कि वहां की सरकार और सेना को शासन चलाने का भी कोई अनुभव नहीं है. साथ ही उन्होंने यह आरोप लगाया कि पाकिस्तान भारत में सांप्रदायिक तनाव फैलाने की साजिशें करता है.

पाक सेना प्रमुख पर करारा तंज

ओवैसी ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर को भी नहीं छोड़ा. उन्होंने बताया कि मुनीर ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को एक फोटो दी, जिसे 2019 की चीनी सेना की सैन्य अभ्यास की तस्वीर बताया जा रहा है. इसे भारत के खिलाफ 'जीत' के रूप में पेश किया गया. ओवैसी ने इसे हास्यास्पद बताते हुए कहा, "ये बेवकूफ जोकर भारत से मुकाबला करना चाहते हैं." उन्होंने तंज कसा कि पाकिस्तान को नकल करने तक की समझ नहीं है.

भारत में मुस्लिम आबादी पर ओवैसी का बयान

ओवैसी ने यह भी स्पष्ट किया कि पाकिस्तान खुद को इस्लाम का रक्षक नहीं कह सकता, क्योंकि भारत में मुसलमानों की आबादी उससे कहीं अधिक है. उन्होंने पाकिस्तान को सलाह दी कि वह इस्लाम के नाम पर भाषण देना बंद करे और अपने देश की हालत सुधारे.

पाकिस्तान के हवाला नेटवर्क का पर्दाफाश

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पाकिस्तान आतंकी गतिविधियों के लिए मनी लॉन्ड्रिंग और हवाला नेटवर्क का इस्तेमाल करता है, खासकर मध्य पूर्व के जरिए. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय संगठनों से अपील की कि पाकिस्तान को फिर से FATF की ग्रे लिस्ट में डाला जाए.

अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत की कोशिशें

ओवैसी उन भारतीय सांसदों के प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं जो सऊदी अरब, कुवैत, बहरीन और अल्जीरिया का दौरा कर रहे हैं. इस टीम का उद्देश्य 22 अप्रैल के हमले के खिलाफ भारत की प्रतिक्रिया और सीमापार आतंकवाद के खिलाफ उठाए गए कदमों को साझा करना है. इस प्रतिनिधिमंडल में भाजपा सांसद बैजयंत पांडा, निशिकांत दुबे, फग्गन सिंह कुलस्ते, रेखा शर्मा, सतनाम संधू, गुलाम नबी आज़ाद और राजदूत हर्ष श्रृंगला शामिल हैं.

calender
27 May 2025, 03:48 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag