पूरी दुनिया से समर्थन मिला पर कांग्रेस से नहीं... ऑपरेशन सिंदूर पर PM मोदी का कांग्रेस पर तीखा हमला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में कहा कि पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद दुनिया भारत के साथ खड़ी थी, लेकिन कांग्रेस का समर्थन नहीं मिला. उन्होंने राहुल गांधी और पी. चिदंबरम पर सवाल उठाए कि वे सेना के शौर्य पर भरोसा नहीं दिखा रहे. मोदी ने कहा कि भारत अब आतंकियों को माफ नहीं करता और सेना पूरी मजबूती से जवाब देती है. विपक्ष के बयानों से जवानों का मनोबल टूटता है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में मंगलवार को पहलगाम आतंकी हमले और उसके जवाब में चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर कांग्रेस पर तीखा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि भारत को दुनिया भर से समर्थन मिला, लेकिन अफसोस की बात है कि कांग्रेस ने इस गंभीर राष्ट्रीय संकट के समय सेना और सरकार का साथ नहीं दिया. पीएम मोदी ने स्पष्ट किया कि 193 देशों में से केवल तीन ने पाकिस्तान का पक्ष लिया, जबकि बाकी पूरी दुनिया भारत के साथ खड़ी थी. इसके बावजूद, कांग्रेस पार्टी देश के भीतर से इस एकता और साहस की भावना को कमजोर कर रही थी.
विपक्ष की बयानबाज़ी से सेना का मनोबल प्रभावित
विदेश नीति पर भी राहुल गांधी के आरोपों का जवाब
प्रधानमंत्री का यह बयान कांग्रेस नेता राहुल गांधी के उस आरोप के तुरंत बाद आया जिसमें उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत-पाकिस्तान सीज़फायर का श्रेय लेने की बात उठाई थी. राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि उसने भारत की विदेश नीति को अमेरिका के हाथों सौंप दिया है. इस पर मोदी ने कहा कि भारत ने जो भी कदम उठाए, वह पूरी तरह से संप्रभुता और आत्मनिर्णय के आधार पर थे. किसी भी देश ने भारत को रुकने या हस्तक्षेप करने को नहीं कहा.
गृह मंत्री अमित शाह का पी. चिदंबरम पर पलटवार
इस बहस के दौरान ही अमित शाह ने भी कांग्रेस नेता पी. चिदंबरन पर हमला बोला, जिन्होंने आतंकियों के पाकिस्तान से होने पर संदेह प्रकट किया था. अमित शाह ने संसद में बताया कि जिन तीन आतंकियों को ऑपरेशन में मारा गया, उनके पास से जो हथियार बरामद हुए थे, उन्हें जब फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया, तो यह प्रमाणित हुआ कि वही हथियार पहलगाम हमले में इस्तेमाल किए गए थे. उन्होंने कहा कि यह साफ सबूत है कि वही लोग हमले में शामिल थे, और यह दुखद है कि विपक्ष इन तथ्यों को भी राजनीतिक चश्मे से देख रहा है.
राजनीति नहीं, राष्ट्रीय एकता की जरूरत
प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष पर आरोप लगाया कि वह बार-बार सेना के पराक्रम पर सवाल उठाकर देश की रक्षा प्रणाली को कमज़ोर कर रहा है. उन्होंने कहा कि जब देश पर संकट आता है, तो राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठकर एकजुटता ज़रूरी होती है. लेकिन कांग्रेस, न केवल सवाल खड़े कर रही है, बल्कि विश्व मंच पर भारत की छवि को नुकसान पहुंचाने का काम कर रही है. मोदी ने यह भी कहा कि पहले जब सर्जिकल स्ट्राइक हुई थी, तब भी कांग्रेस ने सेना से सबूत मांगे थे, और अब फिर वही रवैया अपनाया जा रहा है.
इस पूरी बहस से साफ है कि सरकार और विपक्ष के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर गहरी खाई बन चुकी है. जहां सरकार इसे अपनी उपलब्धि और राष्ट्रीय गर्व के रूप में प्रस्तुत कर रही है, वहीं विपक्ष सरकार की नीतियों पर सवाल उठाकर उसे जवाबदेह ठहराना चाहता है. लेकिन इन सबके बीच, सबसे जरूरी है – सेना और देश की सुरक्षा को राजनीति से ऊपर रखना.


