'22 अप्रैल का बदला 22 मिनट में ले लिया गया', पीएम मोदी ने लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर को सराहा
प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर को सेना की वीरता और राष्ट्र की एकता का प्रतीक बताया. उन्होंने 22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले का बदला 22 मिनट में लेने की रणनीति को आत्मनिर्भर भारत की तकनीकी सफलता और निर्णायक नेतृत्व का प्रमाण बताया, साथ ही पाकिस्तान की न्यूक्लियर धमकियों को विफल करने का दावा भी किया.

लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम आतंकी हमले पर चर्चा के दौरान स्पष्ट रूप से कहा कि वे भारत का पक्ष रखने के लिए सदन में खड़े हैं. उन्होंने कहा, “जिस प्रकार देशवासियों ने मेरा साथ दिया, मुझे आशीर्वाद दिया—उनका विश्वास मेरे लिए ऋण जैसा है.” उन्होंने स्पष्ट किया कि 22 अप्रैल के हमले का “बदला मात्र 22 मिनट में लिया गया.” यह भारत की दृढ़ संकल्प और तत्परता का प्रतीक था.
22 अप्रैल की क्रूर घटना
प्रधानमंत्री ने पहलगाम हमले का स्मरण किया: आतंकियों द्वारा निर्दोष लोगों से धर्म पूछकर गोली मार दी गई थी, जिसका उद्देश्य सांप्रदायिक विभाजन फैलाना था. उन्होंने इसे “घृणास्पद दहशत और सोच-समझकर रची गई साजिश” कहा. लेकिन देशवासियों की एकता ने उस साजिश को नाकाम कर दिया.
सेना को कार्रवाई के स्पष्ट निर्देश
मोदी ने बताया कि 22 अप्रैल की घटना के तुरंत बाद उन्होंने विदेश से वापसी की और एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई. इसमें उन्हें निर्देश दिये गए कि आतंकवादियों को 'करारा और निर्णायक जवाब' दिया जाए. उन्होंने कहा, “सेना को कार्रवाई तय करने की पूरी छूट दी गई. कब, कहां और कैसे जवाब देना है, यह निर्णय पूरी तरह सेना के पास था. हमें अपनी सैन्य क्षमता पर पक्का भरोसा है.” मोदी ने गर्व से कहा कि आतंकियों को “ऐसी सजा दी गई कि उनके आकाओं की नींद उड़ गई.”
पाकिस्तान को पहले ही मिली शंका
पीएम ने बताया कि पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान ने परमाणु धमकियों की भाषा शुरू कर दी थी. लेकिन भारत ने 6 मई की रात से 7 मई की सुबह तक हमने तय की गई रणनीति के अनुसार कार्रवाई की—जिसमें पाकिस्तान पूरी तरह विफल रहा.
पहली बार वहां गए, जहां पहले नहीं गए
मोदी ने बताया कि भारत ने पहली बार आतंकवाद के गढ़ों में घुस कर उचित समय पर रणनीतिक प्रतिक्रिया दी. आतंकवादी अड्डों को ध्वस्त किया गया और पाकिस्तान के कई इलाके निशाना बनाए गए. उन्होंने कहा, “पहली बार ऐसा हुआ कि जहां पहले कभी हमें पहुंचा ही नहीं गया था, वहां जाकर आतंकी अड्डों को धुआं-धुआं कर दिया गया.”
पाकिस्तान का न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग फेल
प्रधानमंत्री ने स्पष्ट किया कि पाकिस्तान द्वारा न्यूक्लियर धमकियां दी गईं, लेकिन भारत ने उन्हें 'झूठा प्रमाणित' किया.उन्होंने कहा, “अब ऐसी ब्लैकमेलिंग हमारे सामने नहीं चलती और भारत किसी दबाव में झुकने वाला नहीं.”
टेक्नोलॉजी, स्वदेशी विकास और आत्मनिर्भर शक्ति
मोदी ने बताया कि आधुनिक तकनीकी क्षमताओं और मेड-इन-इंडिया मिसाइलों एवं ड्रोन के कारण भारत ने ऑपरेशन सिंदूर में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की. उन्होंने कहा, “अगर पिछली दस वर्षों में तैयारियां न हुई होतीं, तो ऑपरेशन में यह सफलता हासिल करना लगभग असंभव था.”


