score Card

मैं चाहता हूं कि मेरे दिमाग की जांच हो... शेन तमुरा ने छोड़ा सुसाइड नोट, लिखी ये बात

न्यूयॉर्क के NFL मुख्यालय में हुई गोलीबारी का आरोपी शेन डेवोन तामुरा था, जिसने आत्महत्या से पहले एक सुसाइड नोट छोड़ा. नोट में उसने बताया कि उसे फुटबॉल खेलते समय बार-बार चोटें लगने से CTE नामक मस्तिष्क रोग हुआ था और उसकी मस्तिष्क की जांच की जाए. यह घटना अमेरिका में इस साल की 254वीं सामूहिक गोलीबारी है, जिसने सुरक्षा और मानसिक स्वास्थ्य पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

सोमवार को न्यूयॉर्क शहर में NFL (नेशनल फुटबॉल लीग) के मुख्यालय में एक भयानक गोलीकांड हुआ. 27 वर्षीय शेन देवोन तमुरा नामक व्यक्ति ने इस घटना को अंजाम दिया. तमुरा ने गोलीबारी के बाद खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला, जिसमें उसने बताया कि वह क्रॉनिक ट्रॉमैटिक एन्सेफलोपैथी (CTE) नामक गंभीर मस्तिष्क रोग से पीड़ित था. इस बीमारी का संबंध खासकर फुटबॉल खिलाड़ियों से होता है, क्योंकि लगातार सिर पर चोट लगने के कारण यह रोग विकसित होता है.

मैं इतना परेशान था कि मैंने एंटीफ्रीज पी ली
तमुरा के सुसाइड नोट में उन्होंने लिखा कि टेरी लॉन्ग नामक पूर्व फुटबॉलर को भी इसी बीमारी ने परेशान किया था, जिसके कारण उन्होंने 2005 में आत्महत्या की थी. तमुरा ने लिखा, "टेरी लॉन्ग की तरह फुटबॉल ने मुझे भी CTE दिया है, जिससे मैं इतना परेशान था कि मैंने एंटीफ्रीज पी ली. मैं चाहता हूं कि मेरी मस्तिष्क की जांच की जाए. मैं माफी चाहता हूं."

तमुरा के पास नेवाडा का बंदूक लाइसेंस था
शेन तमुरा पहले एक प्रतिस्पर्धी फुटबॉल खिलाड़ी थे और उनके पास नेवाडा राज्य का बंदूक लाइसेंस था. वह एक लंबे राइफल के साथ, बुलेट-रेसिस्टेंट वेस्ट पहनकर न्यूयॉर्क के मैनहट्टन में स्थित 44-मंजिला ऑफिस टॉवर में घुसे. यह ऑफिस टॉवर पार्क एवेन्यू पर स्थित है, जो ग्रैंड सेंट्रल स्टेशन, रॉकफेलर सेंटर और म्यूजियम ऑफ मॉडर्न आर्ट के निकट है.

सीने में गोली मारकर आत्महत्या कर ली
तमुरा ने भवन के लॉबी में एक NYPD अधिकारी के साथ गोलीबारी की, फिर 33वीं मंजिल पर जाकर खुद को बंद कर लिया. बाद में उसने अपने ही सीने में गोली मारकर आत्महत्या कर ली. इस घटना के कारण इलाके में लॉकडाउन लगा दिया गया था.

254वें बड़े गोलीकांड के रूप में दर्ज हुआ
यह गोलीकांड इस वर्ष अमेरिका में दर्ज 254वें बड़े गोलीकांड के रूप में दर्ज हुआ है. इस हिंसा की खबर के बाद न्यूयॉर्क के मेयर पद के एक प्रमुख उम्मीदवार जोहरान ममदानी ने ट्वीट कर कहा कि वे इस भयानक घटना से हतप्रभ हैं और वे पीड़ितों, उनके परिवारों तथा पुलिस अधिकारी के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करते हैं. न्यूयॉर्क की राज्यपाल कैथी होचुल ने भी इस घटना की जानकारी ली और सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा की.

सिर पर चोट लगने से होती है यह बीमारी 
यह घटना न केवल अमेरिका में बढ़ती गोलीकांड की समस्या को दर्शाती है, बल्कि फुटबॉल जैसे खेलों में खिलाड़ियों को होने वाली गंभीर मस्तिष्क चोटों और उससे जुड़े रोग CTE पर भी एक चेतावनी है. CTE मस्तिष्क की एक प्रगतिशील बीमारी है जो बार-बार सिर पर चोट लगने से होती है. इससे प्रभावित खिलाड़ी मानसिक और शारीरिक रूप से गंभीर समस्याओं का सामना करते हैं, जिनमें अवसाद और आत्महत्या की प्रवृत्ति भी शामिल है.

शेन तमुरा की आत्महत्या और उसके नोट ने यह सवाल उठाया है कि खेल जगत और चिकित्सा विशेषज्ञ इस तरह के खतरनाक मस्तिष्क रोगों से खिलाड़ियों को कैसे बचा सकते हैं. साथ ही यह घटना NFL और अन्य खेल संगठनों की जिम्मेदारी को भी चुनौती देती है कि वे खिलाड़ियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें.

calender
29 July 2025, 07:13 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag