score Card

Faridabad News: डी-मार्ट मॉल में डांस करते युवक की अचानक मौत, CCTV फुटेज आया सामने

हरियाणा के फरीदाबाद में डी-मार्ट मॉल में डीजे डांस फ्लोर पर नाचते हुए एक युवक अचानक जमीन पर गिरकर बेहोश हो गया. युवक को अस्पताल लेजाया गया, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद में एक शॉपिंग मॉल के अंदर लगे कैमरे में ऐसी घटना रिकोर्ड हुई जिसने सभी कौ चौंका दिया. डी-मार्ट मॉल में डीजे डांस फ्लोर पर नाचते हुए एक युवक अचानक जमीन पर गिरकर बेहोश हो गया. इसके बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया. युवक की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है, हालांकि उसके परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. 

इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार, डी-मार्ट मॉल के अंदर डीजे पर संगीत चल रहा था और कुछ लोग नाच रहे थे. इसी दौरान युवक नाचते-नाचते अचानक ही फर्श पर गिर गया और बेहोश हो गया. युवक की हालत देखते हुए  साथी कर्मचारियों और स्टाफ तुरंत उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मथुरा का रहने वाला था युवक

मृतक युवक की पहचान 25 वर्षीय देवकीनंदन के रूप में हुई है. वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के माट क्षेत्र का रहने वाला था और फरीदाबाद के मुजेड़ी इलाके में किराये के मकान में रह रहा था. देवकीनंदन डी-मार्ट शॉपिंग मॉल में काम करता था. घटना की सूचना मिलते ही परिजन फरीदाबाद पहुंचे. वहीं, परिजनों ने बताया कि युवक की शादी नहीं हुई थी. 

परिजनों ने जताया हत्या का संदेह

सीसीटीवी वीडियो में देखा जा सकता है कि देवकीनंदन अपने एक साथी के साथ मॉल के अंदर डीजे पर डांस कर रहा था. नाचते-नाचते वो अचानक से फर्श पर गिर पड़ा था. वीडियो के सामने आने के बाद परिजनों ने हत्या का संदेह जताया है, उनका कहना है कि युवक पूरी तरह स्वस्थ था. वहीं, पुलिस का कहना है कि युवक की मौत की वजह हार्ट अटैक भी हो सकती है. 

पुलिस ने बताया कि हत्या की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सामने आएगा. जानकारी के अनुसार मंगलवार को बीके अस्पताल में  शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. वहीं, शुरूआती जांच में सामने आया है कि देवकीनंदन डी-मार्ट में क्रिसमस के मौके पर होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों में जुटा हुआ था. 

calender
23 December 2025, 04:14 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag