score Card

मुंबई में फरवरी में हीटवेव का अलर्ट, तापमान 38 डिग्री के पार

Mumbai heatwave: मुंबई में फरवरी की गर्मी ने सभी को चौंका दिया है. शहर का तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है. ऐसे में भारतीय मौसम विभाग की ओर से लू चलने या हीटवेव का अलर्ट जारी कर दिया गया है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, 25 और 26 फरवरी को तापमान के औसत से 5 डिग्री ज्यादा रहने की संभावना है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Mumbai heatwave: मुंबई में फरवरी के महीने में ही भीषण गर्मी ने सभी को हैरान कर दिया है. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने शहर और आसपास के इलाकों के लिए लू (हीटवेव) का येलो अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, 25 और 26 फरवरी को तापमान फिर से 38 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहने की संभावना है. ये इस महीने के औसत तापमान से करीब 5 डिग्री ज्यादा है.

सोमवार को मुंबई के सांताक्रूज़ इलाके में तापमान 38.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार, ये सामान्य से 6.4 डिग्री अधिक है. वहीं, कोलाबा वेधशाला में तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत से 6.2 डिग्री अधिक है.

ठाणे और रायगढ़ में भी लू की चेतावनी

मौसम विभाग ने केवल मुंबई ही नहीं, बल्कि ठाणे और रायगढ़ जिलों में भी लू की चेतावनी जारी की है. अधिकारियों के अनुसार, इन इलाकों में भी सामान्य से काफी अधिक तापमान रिकॉर्ड किया जा रहा है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है.

फरवरी में इतनी गर्मी क्यों?

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, आमतौर पर मुंबई में मार्च से गर्मी बढ़नी शुरू होती है, जबकि फरवरी को सर्दी और गर्मी के बीच का संक्रमण काल माना जाता है. लेकिन इस बार फरवरी में ही तापमान असामान्य रूप से बढ़ गया है. 

calender
25 February 2025, 02:33 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag