score Card

जैसलमेर में सेना की जिप्सी पलटी, मेजर की मौत, लेफ्टिनेंट कर्नल समेत तीन अफसर घायल

राजस्थान के जैसलमेर जिले में सेना की जिप्सी पलटने से बड़ा हादसा हुआ। इस दुर्घटना में मेजर टीसी भारद्वाज की मौत हो गई और तीन अधिकारी गंभीर रूप से घायल हुए।

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

National News: राजस्थान के जैसलमेर जिले में रविवार शाम सेना की एक जिप्सी पलट गई। हादसा गमनेवाला गांव के पास हुआ जब वाहन रामगढ़ से लोंगेवाला की ओर जा रहा था। इस हादसे में मेजर टीसी भारद्वाज की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं लेफ्टिनेंट कर्नल और दो अन्य मेजर गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस और सेना की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा।

चार अधिकारी सवार थे गाड़ी में

जानकारी के अनुसार एक ही जिप्सी में चार अधिकारी और चालक सवार होकर लोंगेवाला जा रहे थे। अचानक गाड़ी बेकाबू हुई और सड़क पर पलट गई। घायलों में लेफ्टिनेंट कर्नल प्रशांत राय, मेजर अमित, मेजर प्राची शुक्ला और चालक नसीरुद्दीन शामिल हैं। स्थानीय लोगों की मदद से सभी को तुरंत रामगढ़ अस्पताल ले जाया गया। गाड़ी सड़क के मोड़ पर नियंत्रण खो बैठी थी।

मेजर भारद्वाज ने तोड़ा दम

रामगढ़ अस्पताल में मेजर टीसी भारद्वाज को बचाने की कोशिश की गई, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 33 वर्षीय मेजर भारद्वाज आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले के रहने वाले थे। सेना ने तुरंत परिजनों को हादसे की सूचना दी। शव को पोस्टमार्टम के बाद सेना को सौंप दिया गया। इस घटना से पूरे इलाके में गहरा शोक फैल गया।

बाकी अफसरों की हालत स्थिर

अन्य घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद सेना के अस्पताल में रेफर किया गया। मेजर अमित की आंख के पास चोट आई है, जबकि मेजर प्राची शुक्ला को सिर में गंभीर चोट लगी। चालक नसीरुद्दीन का बायां कान कट गया। फिलहाल सभी का इलाज सेना के अस्पताल में जारी है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

पुलिस ने जांच शुरू की

तनोट थाने के एएसआई अचलराम ने बताया कि हादसे की जांच शुरू कर दी गई है। शुरुआती जांच में सामने आया कि सड़क पर मोड़ था लेकिन गाड़ी मोड़ नहीं पाई और पलट गई। पुलिस ने गाड़ी की तकनीकी खामियों और चालान रिपोर्ट की भी जांच शुरू कर दी है। सेना भी मामले की आंतरिक जांच कर रही है।

परिवार में मातम पसरा

आंध्र प्रदेश में मेजर भारद्वाज के घर पर मातम छा गया। माता-पिता और परिजनों को सेना ने हादसे की पूरी जानकारी दी। गांव में भी यह खबर पहुंचते ही लोग उनके घर पहुंचे और परिवार को सांत्वना दी। परिवार ने बेटे को देश का सच्चा सपूत बताया।

देश ने दी श्रद्धांजलि

इस हादसे की खबर फैलते ही देशभर से श्रद्धांजलि संदेश आने लगे। सेना ने मेजर भारद्वाज की वीरता को सलाम किया। सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें सच्चा हीरो कहा। देश की जनता ने घायल अफसरों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। यह हादसा एक बार फिर याद दिलाता है कि सैनिक केवल सीमा पर ही नहीं, रोज़मर्रा के सफर में भी खतरे झेलते हैं।

calender
13 October 2025, 06:59 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag