score Card

Janashakti Janata Dal Candidates : महुआ से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे तेज प्रताप यादव, 21 सीटों पर उतारे उम्मीदवार

Janashakti Janata Dal Candidates : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान हो चुका है, सभी राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में लगे हुए है. इसी बीच अब लालू के बड़े लाल और जनशक्ति जनता दल के नेता तेज प्रताप यादव ने भी अपनी उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया की वह खुद महुआ सीट से चुनाव लड़ेंगे. तेज प्रताप की इस घोषणा से बिहार की राजनीति में हलचल तेज हो गई है. 

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

Janashakti Janata Dal Candidates : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राज्य की राजनीति में एक बड़ा मोड़ सामने आया है. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के वरिष्ठ नेता लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपनी नई राजनीतिक पार्टी जनशक्ति जनता दल की पहली उम्मीदवार सूची जारी कर दी है. इस सूची में उन्होंने खुद के महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की भी घोषणा की है. महुआ वही सीट है जहां से तेज प्रताप ने 2015 में पहली बार विधायक बनकर राजनीतिक पारी की शुरुआत की थी.

मुख्य एजेंडा युवाओं को राजनीति में भागीदारी दिलाना
दरअसल, तेज प्रताप यादव ने साफ किया है कि जनशक्ति जनता दल सिर्फ एक राजनीतिक दल नहीं, बल्कि जनता की आवाज बनेगा. पार्टी का मुख्य एजेंडा युवाओं को राजनीति में सक्रिय भागीदारी दिलाना, बेरोजगारी को खत्म करना, भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ा रुख अपनाना, और गरीबी से लड़ना रहेगा. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी जमीनी मुद्दों पर बात करेगी और बिहार के विकास के लिए समर्पित रहेगी.

Janshakti Janta Dal
Janashakti Janata Dal Candidates

नए और युवा उम्मीदवारों को टिकट दिया 
गौरतलब है कि जनशक्ति जनता दल की जारी सूची में कई नए और युवा उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है, जो इस बात की ओर संकेत करता है कि पार्टी युवा शक्ति को अपनी ताकत बनाना चाहती है. यह रणनीति तेज प्रताप के उस विजन को दर्शाती है जिसमें वह बिहार की राजनीति में एक नई ऊर्जा और सोच लाना चाहते हैं.

राजनीतिक समीकरणों में बदलाव
राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो तेज प्रताप का यह कदम न सिर्फ RJD के लिए चुनौती बन सकता है, बल्कि बिहार की चुनावी राजनीति को भी एक नए मोड़ पर ले जा सकता है. यादव वोट बैंक में तेज प्रताप की अलग पहचान और उनके क्षेत्रीय प्रभाव को देखते हुए यह निर्णय आने वाले चुनावों में महुआ सीट से आगे बढ़कर राज्य की कई सीटों को प्रभावित कर सकता है.

तेज प्रताप की सियासी स्वतंत्रता
आरजेडी से अलग राह पकड़कर तेज प्रताप ने यह साफ कर दिया है कि वह अब अपनी राजनीतिक स्वतंत्रता के रास्ते पर आगे बढ़ना चाहते हैं. उनका यह कदम एक ओर जहां पारिवारिक और पार्टी पृष्ठभूमि से हटकर खुद को स्थापित करने की कोशिश है, वहीं दूसरी ओर यह RJD के पारंपरिक वोट बैंक में सेंध लगाने की रणनीति भी मानी जा रही है.

उम्मीदवारों की घोषणा से सियासी हलचल तेज
बिहार चुनाव 2025 से पहले तेज प्रताप यादव की पार्टी जनशक्ति जनता दल की सक्रियता और उम्मीदवारों की घोषणा से सियासी हलचल तेज हो गई है. यह देखना दिलचस्प होगा कि महुआ समेत अन्य सीटों पर तेज प्रताप की रणनीति क्या असर डालती है और वह जनता के बीच अपनी पार्टी को किस तरह स्थापित कर पाते हैं. एक बात साफ है कि बिहार की राजनीति अब नए मोड़ों और समीकरणों की ओर बढ़ रही है.

calender
13 October 2025, 06:45 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag