score Card

जेल में बंद क्लर्क को सस्पेंड किया जा सकता है तो PM और CM को क्यों नहीं... बिहार में PM मोदी का विपक्ष पर वार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गया, बिहार में 13,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. उन्होंने अमृत भारत एक्सप्रेस और बौद्ध सर्किट ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. पीएम मोदी ने आरजेडी, कांग्रेस और महागठबंधन पर भ्रष्टाचार, लालटेन राज और वोट बैंक राजनीति को लेकर निशाना साधा. उन्होंने कानून व्यवस्था और विकास को प्राथमिकता देने की बात कही.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

PM Modi Bihar Visit: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को गया पहुंचे, जहां उन्होंने राज्य को लगभग 13,000 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं की सौगात दी. यह कार्यक्रम सिर्फ उद्घाटन का मंच नहीं था, बल्कि राजनीतिक संदेशों से भी भरपूर रहा. इस दौरान उन्होंने एक बड़ा बयान देते हुए सवाल उठाया कि अगर एक सामान्य सरकारी कर्मचारी चाहे वह ड्राइवर हो, क्लर्क हो या चपरासी 50 घंटे जेल में रहे तो उसकी नौकरी चली जाती है, तो यही नियम PM, CM और मंत्रियों पर लागू क्यों नहीं होना चाहिए?

विकास योजनाओं को हरी झंडी 
पीएम मोदी ने बिजली,स्वास्थ्य, सड़क, जल आपूर्ति और शहरी विकास जैसे क्षेत्रों में कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. उनके साथ मंच पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, सीएम नीतीश कुमार , दोनों डिप्टी सीएम और एनडीए के प्रमुख नेता उपस्थित थे.

रेल सेवाओं का विस्तार
गया से दिल्ली के बीच चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस और वैशाली से कोडरमा तक चलने वाली बौद्ध सर्किट ट्रेन को पीएम मोदी ने वर्चुअली हरी झंडी दिखाई. इससे यात्रियों की सुविधा बढ़ेगी और बौद्ध धर्मस्थलों के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.

भ्रष्टाचार पर सख्त रुख
पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि उनकी सरकार ने एक ऐसा कानून बनाया है जिसमें प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और मंत्री तक को जवाबदेह बनाया गया है. अगर कोई नेता 30 दिन में जमानत नहीं ले पाता, तो उसे पद छोड़ना होगा. उन्होंने बिना नाम लिए उन नेताओं पर निशाना साधा जो जेल से भी सरकार चलाते हैं.

50 घंटे जेल में रहे तो उसकी नौकरी चली...
उन्होंने गया रैली के दौरान एक बड़ा बयान देते हुए सवाल उठाया कि अगर एक सामान्य सरकारी कर्मचारी चाहे वह ड्राइवर हो, क्लर्क हो या चपरासी 50 घंटे जेल में रहे तो उसकी नौकरी चली जाती है, तो यही नियम प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और मंत्रियों पर लागू क्यों नहीं होना चाहिए? उन्होंने इसे दोहरे मानदंडों का उदाहरण बताया और कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ सभी पर एक जैसा कानून लागू होना चाहिए.

आरजेडी पर करारा हमला
मोदी ने आरजेडी शासन को "लालटेन राज" कहकर संबोधित किया और कहा कि उस दौर में गया और आसपास के इलाके लाल आतंक और माओवाद से त्रस्त थे. उन्होंने कहा कि उस समय गांवों तक बिजली नहीं पहुंची थी और लोगों को पलायन करना पड़ता था.

कांग्रेस और RJD पर भ्रष्टाचार के आरोप
प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस और आरजेडी की सरकारों ने सिर्फ अपनी तिजोरी भरी है. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार के 10 वर्षों में भ्रष्टाचार का कोई दाग नहीं लगा, जबकि विपक्ष के पास भ्रष्टाचार की लंबी सूची है.

महागठबंधन पर तंज
पीएम मोदी ने कहा कि RJD और उसके सहयोगी सिर्फ बिहार की जनता को वोट बैंक समझते हैं. उन्होंने कांग्रेस के एक पूर्व मुख्यमंत्री का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्होंने बिहारियों को अपने राज्य में घुसने से मना किया था, और RJD चुप रही. प्रधानमंत्री मोदी का गया दौरा, एक तरफ जहां बिहार को नई विकास परियोजनाओं की सौगात लेकर आया, वहीं दूसरी तरफ उन्होंने विपक्ष पर तीखा हमला बोलकर यह साफ कर दिया कि चुनावी जंग की शुरुआत हो चुकी है.

calender
22 August 2025, 01:54 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag