score Card

दिल्ली में बीजेपी सरकार बनी तो किसके सिर सजेगा ताज? ये 5 नेता हो सकते हैं दावेदार!

दिल्ली में हालिया चुनावों के बाद बीजेपी सरकार बनाने की ओर बढ़ती दिख रही है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि अगर बीजेपी सत्ता में आती है, तो मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी किसे सौंपी जाएगी? पार्टी के अंदर कई बड़े नाम इस दौड़ में शामिल हैं. तो आइए जानते हैं कौन-कौन से नेता इस रेस में सबसे आगे चल रहे हैं.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

दिल्ली की राजनीति में बड़ा उलटफेर देखने को मिल सकता है. अगर एग्जिट पोल्स के नतीजे सही साबित हुए और बीजेपी ने राजधानी में सरकार बनाई, तो सबसे बड़ा सवाल यह होगा कि मुख्यमंत्री पद की कमान किसे सौंपी जाएगी? इस रेस में कई दिग्गज नेता शामिल हैं, जिनमें प्रवेश वर्मा, मनोज तिवारी, बांसुरी स्वराज, मीनाक्षी लेखी और स्मृति ईरानी जैसे नाम सबसे आगे हैं.

बीजेपी को मुख्यमंत्री पद के लिए ऐसा चेहरा चुनना होगा जो पार्टी की रणनीति के अनुरूप हो और दिल्ली की जनता को भी स्वीकार्य हो. पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की लीडरशिप में पार्टी ने हमेशा अप्रत्याशित फैसले लिए हैं, जिससे यह अनुमान लगाना मुश्किल हो जाता है कि आखिरकार दिल्ली की कमान किसके हाथ में जाएगी.

बीजेपी की रणनीति क्या होगी?

बीजेपी किसी भी राज्य में मुख्यमंत्री के चयन के लिए अपनी अलग रणनीति अपनाती है. चाहे वह उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री बनाना हो, या मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की जगह मोहन यादव को लाना—पार्टी अपने फैसलों से हमेशा चौंकाती आई है. इसी तरह, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी वरिष्ठ नेताओं को दरकिनार कर नए चेहरों को लाया गया. ऐसे में दिल्ली में भी कोई अप्रत्याशित नाम सामने आ सकता है.

दिल्ली के संभावित मुख्यमंत्री उम्मीदवार

1. प्रवेश वर्मा: प्रवेश वर्मा का नाम सबसे आगे चल रहा है क्योंकि बीजेपी ने उन्हें नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मैदान में उतारा था. वह दो बार सांसद और महरौली से विधायक रह चुके हैं. इसके अलावा, उनके पिता साहिब सिंह वर्मा भी दिल्ली के मुख्यमंत्री रह चुके हैं.

2. मनोज तिवारी: मनोज तिवारी भी एक मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं. वह दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष रह चुके हैं और उत्तर-पूर्वी दिल्ली से लगातार तीसरी बार सांसद चुने गए हैं. पार्टी ने दिल्ली की छह लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी बदले थे, लेकिन उनका टिकट बरकरार रखा गया था.

बीजेपी दिल्ली को महिला मुख्यमंत्री दे सकती है?

अगर बीजेपी महिला वोटर्स को साधने की रणनीति अपनाती है, तो दिल्ली को महिला मुख्यमंत्री मिल सकती है. बीजेपी ने पहले भी सुषमा स्वराज को यह जिम्मेदारी दी थी. इस बार पार्टी के पास तीन प्रमुख महिला दावेदार हैं:

1. स्मृति ईरानी: पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का नाम इस रेस में सबसे मजबूत माना जा रहा है. वह तेजतर्रार और जमीनी नेता हैं, जिन्होंने अमेठी में राहुल गांधी को हराकर अपनी काबिलियत साबित की थी.

2. मीनाक्षी लेखी: मीनाक्षी लेखी भी इस दौड़ में शामिल हैं. वह केंद्रीय मंत्री रह चुकी हैं और दिल्ली की राजनीति में उनकी पकड़ मजबूत मानी जाती है.

3. बांसुरी स्वराज: बांसुरी स्वराज, जो सुषमा स्वराज की बेटी हैं, पहली बार सांसद चुनी गई हैं. अगर बीजेपी युवा नेतृत्व को आगे लाने का फैसला करती है, तो उनका नाम भी चर्चा में रह सकता है.

डिप्टी सीएम का फॉर्मूला भी आजमा सकती है बीजेपी

यह जरूरी नहीं कि मुख्यमंत्री की रेस में शामिल चेहरों में से ही किसी को यह पद मिले. बीजेपी संगठन के किसी नेता को भी यह जिम्मेदारी सौंप सकती है और बड़े चेहरों को डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है. मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में पार्टी ने ऐसा ही किया था. दिल्ली में भी जातीय और क्षेत्रीय समीकरणों को साधने के लिए दो डिप्टी सीएम बनाए जाने की संभावना है.

आपको बता दें कि दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने पर मुख्यमंत्री पद का फैसला चौंकाने वाला हो सकता है. हालांकि, प्रवेश वर्मा और मनोज तिवारी को मजबूत दावेदार माना जा रहा है, लेकिन स्मृति ईरानी, मीनाक्षी लेखी और बांसुरी स्वराज का नाम भी चर्चा में है. वहीं, पार्टी डिप्टी सीएम का फॉर्मूला भी अपना सकती है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि बीजेपी किस चेहरे पर दांव खेलती है.

calender
07 February 2025, 07:58 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag