score Card

आज लोकसभा चुनाव हो तो NDA को मिलेगी कितनी सीटें ? सर्वे में आया चौंकाने वाला रिजल्ट...

एक ताजा सर्वे के अनुसार, अगर अभी लोकसभा चुनाव होते हैं तो NDA को 324 सीटें मिल सकती हैं, जबकि इंडिया गठबंधन को घटकर 208 सीटों पर सीमित रहना पड़ सकता है. 2024 में भाजपा को केवल 240 सीटें मिली थीं, लेकिन सहयोगियों के साथ मिलकर सरकार बनी थी. सर्वे के अनुसार भाजपा फिर से सबसे बड़ी पार्टी बन सकती है, जबकि कांग्रेस की स्थिति कमजोर हो सकती है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

Elections Survey 2025 : भारत की राजनीति में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस दो सबसे प्रमुख राजनीतिक दल हैं. ये दोनों पार्टियाँ अपने-अपने गठबंधनों के साथ देश की राजनीति में बड़ी भूमिका निभा रही हैं. जहां भाजपा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की अगुवाई कर रही है, वहीं कांग्रेस इंडिया गठबंधन के नेतृत्व में विपक्ष को मजबूत बनाए रखने की कोशिश कर रही है. देश के कई राज्यों में इन दोनों दलों ने अपने-अपने सहयोगियों के साथ मिलकर सरकारें बनाई हुई हैं.

भाजपा को झटका, फिर भी बनाई सरकार

आपको बता दें कि साल 2024 के लोकसभा चुनावों में भाजपा को एक बड़ा झटका लगा था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता के बावजूद, भाजपा को सिर्फ 240 सीटें ही मिल सकीं, जो बहुमत के लिए जरूरी 272 सीटों से कम थीं. हालांकि, भाजपा ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर NDA को कुल 293 सीटों तक पहुंचाया और तीसरी बार केंद्र में सरकार बनाने में सफल रही. यह मोदी सरकार का तीसरा कार्यकाल बन गया.

इंडिया गठबंधन ने दी थी कड़ी टक्कर
2024 के आम चुनाव में भाजपा को टक्कर देने के लिए कांग्रेस के नेतृत्व में बना इंडिया गठबंधन काफी सक्रिय नजर आया. इस गठबंधन ने कुल 234 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जिससे भाजपा के लिए अकेले बहुमत पाना मुश्किल हो गया था. यह परिणाम दिखाता है कि विपक्ष ने एकजुट होकर सत्ता पक्ष को चुनौती देने की पूरी कोशिश की.

नई सर्वे रिपोर्ट में NDA को बढ़त का अनुमान
हाल ही में इंडिया टुडे-सी वोटर द्वारा किया गया एक बड़ा सर्वे सामने आया है, जिसमें जनता की ताज़ा राय जानने की कोशिश की गई. यह सर्वे देश के सभी लोकसभा क्षेत्रों में कुल 2,06,826 लोगों से बातचीत के आधार पर तैयार किया गया है. सर्वे के नतीजे चौंकाने वाले हैं. इसके मुताबिक, अगर अभी लोकसभा चुनाव कराए जाएं, तो NDA को 324 सीटें मिलने की संभावना है, जो स्पष्ट बहुमत से कहीं ज़्यादा है.

इंडिया गठबंधन को पिछड़ने का अनुमान
इस सर्वे में इंडिया गठबंधन के लिए स्थिति थोड़ी कमजोर नजर आ रही है. 2024 में 234 सीटें जीतने वाला यह गठबंधन अब घटकर 208 सीटों पर सिमट सकता है. यह गिरावट विपक्ष के लिए एक झटका मानी जा रही है, खासकर तब जब देश के कुछ हिस्सों में उन्हें पहले जनता का अच्छा समर्थन मिला था.

विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को करना पड़ा हार का सामना
लोकसभा में भाजपा को घेरने में कामयाब रहने के बावजूद, विधानसभा चुनावों में कांग्रेस और इंडिया गठबंधन को अपेक्षित सफलता नहीं मिली. हरियाणा, महाराष्ट्र और दिल्ली जैसे राज्यों में हुए चुनावों में विपक्षी गठबंधन को हार का सामना करना पड़ा. इससे यह स्पष्ट होता है कि राष्ट्रीय और राज्य स्तर की राजनीति में मतदाताओं का रुझान अलग-अलग हो सकता है.

भाजपा आगे, पर बहुमत से दूर
अगर सिर्फ पार्टी स्तर पर देखा जाए तो सर्वे के मुताबिक, भाजपा को अकेले 260 सीटें मिलने का अनुमान है. यह आंकड़ा पार्टी को सबसे बड़ी शक्ति बनाता है, लेकिन फिर भी यह अपने बलबूते बहुमत पाने के लिए जरूरी 272 सीटों से पीछे रह सकती है. दूसरी ओर, कांग्रेस को सिर्फ 97 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है, जो विपक्ष के लिए निराशाजनक आंकड़ा है.

वोट शेयर में भी NDA को बढ़त
इस सर्वे के अनुसार, एनडीए का वोट शेयर 46.7% तक पहुंच सकता है, जो कि 2024 के आम चुनावों में मिले 44% वोट शेयर से कहीं अधिक है. दूसरी ओर, इंडिया गठबंधन का वोट शेयर 40.9% तक सीमित रह सकता है. यह अंतर यह बताने के लिए काफी है कि जनता का झुकाव अभी भी एनडीए की ओर बना हुआ है, हालांकि कांग्रेस और उसके सहयोगी दल अभी भी चुनौती बने हुए हैं.

2024 के बाद अब भी NDA मजबूत स्थिति में
इस सर्वे के नतीजे यह संकेत देते हैं कि एनडीए फिलहाल देश की सबसे मज़बूत राजनीतिक शक्ति बनी हुई है. हालांकि, भाजपा अभी भी अपने बल पर बहुमत से कुछ कदम दूर दिख रही है. विपक्ष ने 2024 में जिस ताकत के साथ वापसी की थी, उसे अब स्थायी रूप से बनाए रखना एक चुनौती बनता जा रहा है. आने वाले महीनों में राजनीतिक रणनीतियाँ, जनभावनाएँ और गठबंधनों की दिशा तय करेगी कि अगले आम चुनावों में किसका पलड़ा भारी रहेगा.

calender
29 August 2025, 07:29 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag