score Card

IMD ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट: कई राज्यों में मूसलाधार बारिश, पढ़े ताजा अपडेट

देश में फिर से भारी बारिश ने दस्तक दी है. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, मानसून अब लौट रहा है. जिससे कहीं मूसलाधार तो कहीं हल्की बौछारें पड़ रही हैं. दिल्ली में येलो अलर्ट जारी है. आज झमाझम बारिश की संभावना है. ट्रैफिक जाम और जलभराव का खतरा बढ़ सकता है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Aaj Ka Mausam: देश के कई हिस्सों में एक बार फिर से भारी बारिश ने दस्तक दे दी है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अपने ताजा अपडेट में कहा है कि मानसून अब वापसी की स्थिति में है. जिससे कई इलाकों में बारिश की तीव्रता में अंतर देखा जा रहा है. कहीं मूसलाधार बारिश हो रही है तो कहीं रुक-रुक कर हल्की फुहारें पड़ रही हैं. राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत और पूर्वोत्तर के राज्यों में आज भारी बारिश की संभावना जताई गई है.

भारतीय मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए येलो अलर्ट जारी किया है और राजधानी में रविवार को झमाझम बारिश की आशंका जताई है. विभाग ने चेतावनी दी है कि भारी बारिश के चलते ट्रैफिक जाम और जलभराव जैसी समस्याएं सामने आ सकती हैं. इसके अलावा यमुना नदी का जलस्तर अभी भी खतरे के निशान से ऊपर बना हुआ है हालांकि स्थिति नियंत्रण में है.

दिल्ली में भारी बारिश की संभावना

आईएमडी के अनुसार 31 अगस्त को पूर्वी दिल्ली, मध्य दिल्ली, दक्षिण-पूर्वी दिल्ली और शाहदरा जैसे क्षेत्रों में भारी वर्षा के आसार हैं. मौसम विभाग ने चेताया है कि बारिश के चलते कुछ इलाकों में जलभराव और ट्रैफिक जाम जैसी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं. दिल्लीवासियों को सलाह दी गई है कि वे बेमतलब यात्रा से बचें और मौसम की स्थिति पर नजर रखें.

दिल्ली का तापमान और वायु गुणवत्ता 

राजधानी दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह 6 बजे का वायु गुणवत्ता  (AQI) 116 दर्ज किया गया, जो 'मध्यम' श्रेणी में आता है. दिल्ली के प्रमुख इलाकों में AQI कुछ इस प्रकार है

पूसा, दिल्ली - 72 AQI

शादीपुर, दिल्ली - 82 AQI

पंजाबी बाग, शिवाजी पार्क - 93 AQI

नॉर्थ कैंपस, दिल्ली मिल्क स्कीम कॉलोनी - 84 AQI

एफ मुंडका, दिल्ली - 116 AQI

इन राज्यों में भी भारी बारिश की चेतावनी

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली के साथ-साथ उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब, हरियाणा, अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय और जम्मू-कश्मीर में आज भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

जम्मू-कश्मीर के इन जिलों में भारी बारिश की  संभावना

जम्मू-कश्मीर के कठुआ, उधमपुर, डोडा, किश्तवाड़, रामबन, रियासी, सांबा, राजौरी, बड़गाम, बांदीपोरा, बारामूला, गांदरबल, कुलगाम, पुलवामा, शोपियां और श्रीनगर में मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इन क्षेत्रों में प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है.

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट

यूपी में आज कई जिलों में भारी बारिश का अनुमान जताया गया है. गाजियाबाद, गाजीपुर, गोंडा, गोरखपुर, हमीरपुर, हापुड़, हरदोई, हाथरस, जालौन, जौनपुर, झांसी, कन्नौज, कानपुर देहात, कासगंज, कौशांबी, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी, ललितपुर, लखनऊ, महाराजगंज, महोबा, मैनपुरी, मथुरा, मऊ, मेरठ, मिर्जापुर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर और पीलीभीत में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना

उत्तराखंड के देहरादून, चमोली, हरिद्वार, पौड़ी गढ़वाल, रुद्रप्रयाग, टेहरी गढ़वाल, उत्तरकाशी, अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल, पिथौरागढ़ और उधम सिंह नगर में आज हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

कर्नाटक में भी बादल बरसने को तैयार

कर्नाटक के बेलगावी, धारवाड़, गडग, हावेरी, रायचूर, बल्लारी और बेंगलुरु में आज हल्की बारिश होने के आसार हैं. मौसम विभाग ने इन जिलों में भी चेतावनी जारी की है.

देश के कई हिस्सों में बारिश से हालात बिगड़ सकते हैं. लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट को गंभीरता से लेने की जरूरत है ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके.

calender
31 August 2025, 09:02 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag