भारत ने पाकिस्तानी विमानों के लिए बंद किया एयरस्पेस, पहलगाम हमले के बाद जारी किया NOTAM
Indian Airspace Shut for Pakistan: भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद सख्त रुख अपनाते हुए पाकिस्तान के सभी विमानों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया है. इस फैसले को लेकर भारत ने 30 अप्रैल से 23 मई 2025 तक प्रभावी एक NOTAM जारी किया है.

Indian Airspace Shut for Pakistan: पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के एक हफ्ते बाद भारत ने सख्त प्रतिक्रिया देते हुए पाकिस्तान से संचालित या पंजीकृत सभी विमानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र को बंद कर दिया है. इस प्रतिबंध में न केवल वाणिज्यिक बल्कि सैन्य विमान भी शामिल हैं. इस निर्णय को लेकर भारत ने औपचारिक रूप से एक NOTAM (नोटिस टू एयरमेन) जारी किया है, जो 30 अप्रैल से 23 मई, 2025 तक प्रभावी रहेगा.
यह फैसला उस आतंकी हमले के बाद लिया गया है, जिसमें 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादियों ने निर्दोष नागरिकों पर गोलियां बरसाईं थीं, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई थी. इसके बाद से ही पाकिस्तान की ओर से संचालित विमानों ने भारतीय हवाई क्षेत्र से दूरी बनाना शुरू कर दिया था, लेकिन अब भारत ने इसे आधिकारिक रूप से बंद कर दिया है.
पाकिस्तान के विमानों के लिए भारत एयरस्पेस बंद
भारत द्वारा जारी की गई NOTAM के तहत अब कोई भी विमान जो पाकिस्तान से पंजीकृत, संचालित या पट्टे पर लिया गया हो, भारतीय हवाई क्षेत्र का उपयोग नहीं कर सकेगा. इसका सीधा असर पाकिस्तान की वाणिज्यिक एयरलाइनों पर पड़ेगा, जो अब दक्षिण-पूर्वी एशिया के देशों जैसे कुआलालंपुर तक पहुंचने के लिए लंबा रास्ता अपनाने पर मजबूर होंगी.
अधिकारियों के अनुसार, अब पाकिस्तान के वाणिज्यिक विमानों को भारत के बजाय चीन या श्रीलंका के एयरस्पेस से होकर यात्रा करनी होगी. इससे उनके संचालन समय और ईंधन लागत दोनों में इजाफा होगा.
पाकिस्तान के खिलाफ भारत का सख्त रूख
यह प्रतिबंध भारत की उन श्रृंखलाबद्ध कार्रवाइयों का हिस्सा है, जो उसने पहलगाम आतंकी हमले के बाद उठाईं. इससे पहले भारत ने सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया था और उसकी पुनर्बहाली को पाकिस्तान द्वारा सीमा पार आतंकवाद खत्म करने की शर्त से जोड़ा था.
अटारी-वाघा बॉर्डर बंद
इसके अलावा भारत ने अटारी-वाघा बॉर्डर स्थित इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट को भी बंद कर दिया है. साथ ही, वैध दस्तावेजों के साथ भारत में प्रवेश कर चुके पाकिस्तानी नागरिकों को एक निश्चित समयसीमा में देश छोड़ने का निर्देश दिया गया है. भारत ने पाकिस्तानी नागरिकों को जारी किए गए सभी वीजा रद्द कर दिए हैं और अब SAARC वीजा छूट योजना के तहत पाकिस्तानियों को यात्रा की अनुमति नहीं है.


