score Card

राजस्थान में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के फाइटर पायलट को जिंदा पकड़ा, JF-17 को जैसलमेर में मार गिराया

राजस्थान के लाठी क्षेत्र में भारतीय वायुसेना ने भारतीय सीमा में घुसे पाकिस्तानी JF-17 विमान को मार गिराया और एक पायलट को ज़िंदा पकड़ लिया. पाकिस्तान ने जम्मू, पठानकोट समेत कई क्षेत्रों पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन भारतीय एयर डिफेंस ने सभी हमलों को नाकाम कर दिया. जवाबी कार्रवाई में भारत ने एक F-16 और एक अन्य JF-17 को भी मार गिराया. इन घटनाओं के बाद सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है और जांच जारी है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

राजस्थान के लाठी क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब भारतीय सुरक्षा बलों ने एक पाकिस्तानी लड़ाकू विमान JF-17 को मार गिराया. यह विमान भारतीय वायुसीमा में अवैध रूप से प्रवेश कर गया था. सोमवार देर रात की इस घटना के बाद विमान का मलबा जैसलमेर के पास बिखरा हुआ पाया गया. मौके से एक पाकिस्तानी पायलट को जिंदा पकड़ लिया गया है. भारतीय सेना ने मलबे और संभावित अन्य चालक दल की तलाश के लिए तलाशी अभियान तेज कर दिया है.

भारतीय वायुसेना दिया मुंहतोड़ जवाब

भारतीय रक्षा अधिकारियों के अनुसार, जैसे ही जेएफ-17 ने सीमा का उल्लंघन किया, वायु रक्षा प्रणाली सक्रिय हो गई. भारतीय राडार नेटवर्क ने लक्ष्य को तुरंत पहचानते हुए कार्रवाई की और विमान को हवा में ही ध्वस्त कर दिया. यह घटना पाकिस्तान की ओर से लगातार हो रही ड्रोन गतिविधियों और मिसाइल प्रक्षेपण के बीच सामने आई है, जो पिछले कुछ दिनों से सीमा पर तनाव को और बढ़ा रही हैं.

एयर डिफेंस सिस्टम ने गिराए विमान

पाकिस्तान द्वारा जम्मू, पठानकोट, अमृतसर और जालंधर जैसे क्षेत्रों में भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की गई, लेकिन भारतीय वायु रक्षा तंत्र ने उनके इरादों पर पानी फेर दिया. ड्रोन और मिसाइलों को इंटरसेप्ट कर नष्ट कर दिया गया, जिससे भारत के उत्तर और पश्चिमी हिस्सों में किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ.

जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के दो लड़ाकू विमान नष्ट

गुरुवार को पाकिस्तान द्वारा फिर से हमले की कोशिश के बाद भारतीय सेना ने दो बड़ी जवाबी कार्रवाइयाँ कीं. पहले, पाकिस्तान वायु सेना का F-16 विमान भारतीय SAM (Surface-to-Air Missile) प्रणाली द्वारा सरगोधा एयरबेस के पास मार गिराया गया. इसके कुछ ही घंटों बाद, एक और JF-17 लड़ाकू विमान भारतीय सीमा के पास आते ही निशाने पर आ गया और उसे भी नष्ट कर दिया गया.

पायलट की पूछताछ जारी

भारतीय बलों द्वारा पकड़े गए पाकिस्तानी पायलट को सुरक्षित हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है. उसकी पहचान और मिशन के उद्देश्य को लेकर अभी आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि उसके कब्जे से कई अहम जानकारियां मिल सकती हैं.

सीमा पर सतर्कता बढ़ी

इन घटनाओं के बाद भारत ने अपनी सीमाओं पर निगरानी और भी तेज कर दी है. सेना, वायुसेना और सुरक्षा एजेंसियाँ हर संभावित खतरे के लिए चौकन्नी हैं. रक्षा मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि भारत शांति का पक्षधर है, लेकिन उसकी संप्रभुता से खिलवाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

calender
08 May 2025, 11:46 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag